DC vs SRH: Zeeshan Ansari ने डेब्यू मैच में मचाया तहलका, दिल्ली की नाक में किया दम
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। SRH 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। 164 रनों का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की नाक में जीशान अंसारी ने दम कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमिंस ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। SRH 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई।
164 रनों का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की नाक में जीशान अंसारी ने दम कर दिया। डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे जीशान ने दिल्ली के टॉप ऑर्डर को अपने जाल में फंसाया। हालांकि, इसके बाद भी दिल्ली ने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।
सिमरजीत की जगह जीशान को मिला मौका
विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीशान ने डेब्यू किया। सिमरजीत सिंह की जगह जीशान अंसारी को प्लेइंग 11 में जगह मिली है। दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने फाफ डूप्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ लिए थे। जीशान अंसारी ने सबसे पहले इस पार्टनरशिप का तोड़ा।
Triple strike 💪
Zeeshan Ansari | #PlayWithFire | #DCvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/jYOJEk8m7V
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 30, 2025
10वें ओवर में लिए 2 विकेट
जीशान ने फाफ को वियान मुल्डर के हाथों कैच आउट कराया। फाफ ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जीशान ने मैकगर्क को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। 10वें ओवर में 2 विकेट ले चुके जीशान को पैट कमिंस ने 12 ओवर थमाया। इस ओवर में भी उन्होंने कमाल करते हुए केएल राहुल को बोल्ड किया। राहुल ने 5 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। जीशान ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
जीशान को 40 लाख में खरीदा था
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीशान अंसारी को पिछले साल के अंत में हुए मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था। ऋषभ पंत के साथ अंडर-19 भारतीय टीम का हिस्सा रहे जीशान को टी20 क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए सिर्फ एक मैच खेला था। हालांकि, वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और अपने चार ओवर के कोटे में 32 रन दिए। जीशान ने पांच प्रथम श्रेणी खेलों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
यूपी टी20 लीग में किया कमाल
जीशान ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। वह मेरठ मावेरिक्स का हिस्सा थे। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 12 पारियों में 24 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने एक बाद 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।