Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड दौरे के लिए Shreyas Iyer भारतीय टीम में जगह पाने के थे हकदार? गौतम गंभीर ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:47 AM (IST)

    भारतीय टीम को जून में इंग्‍लैंड दौरे पर जाना है जिसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में 18 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की। शुभमन गिल को नया टेस्‍ट कप्‍तान नियुक्‍त किया गया जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान बनाया गया। इस टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली जिससे कई लोगों को हैरानी हुई। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अय्यर के नहीं चुने जाने पर प्रतिक्रिया दी।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्‍ट टीम में नहीं चुना गया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम आधिकारिक रूप से बदलाव के दौर से गुजरेगी और उसे सबसे पहले इंग्‍लैंड की चुनौती से निपटना होगा।

    टीम इंडिया का इंग्‍लैंड दौरा जून में शुरू होगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में 18 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की। भारतीय टीम इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलेगी। शुभमन गिल को नया टेस्‍ट कप्‍तान नियुक्‍त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान बनाया गया है। भारतीय टीम में 8 साल बाद करुण नायर की वापसी हुई। नायर ने आखिरी बार 2017 में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था। वह टेस्‍ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने थे और जल्‍द ही उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: 'एक को इनाम दूसरे को सजा,' मोहम्मद कैफ ने श्रेयस अय्यर के सेलेक्शन न होने पर उठाए सवाल, BCCI को दिखाया आईना

    अय्यर की गैरमौजूदगी ने किया हैरान

    इंग्‍लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को मौका नहीं मिला। अय्यर की गैरमौजूदगी ने फैंस को हैरान किया। मुंबई के बल्‍लेबाज इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्‍स का नेतृत्‍व कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन किया था।

    अगरकर ने क्‍या कहा

    प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर कहा था, 'उनकी वनडे सीरीज अच्‍छी रही थी। श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेला, लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट में उनकी जगह नहीं बनी।'

    भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अब अय्यर के नहीं चुने जाने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। एक पत्रकार ने गौतम गंभीर से पूछा- क्‍या आपको लगता है कि इंग्‍लैंड दौरे पर टेस्‍ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर की जगह बनती है? जवाब में गंभीर बोले- मैं सेलेक्‍टर (चयनकर्ता) नहीं हूं।'

    क्‍वालीफायर 1 पर अय्यर का ध्‍यान

    श्रेयस अय्यर के सेलेक्‍शन को लेकर जो भी विवाद हो रहा हो, लेकिन इस समय उनका पूरा ध्‍यान आईपीएल 2025 में पहले क्‍वालीफायर पर टिका है। पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को मुल्‍लांपुर में पहला क्‍वालीफायर खेला जाएगा। विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें: कोलकाता में श्रेयस अय्यर को नहीं मिला सम्मान,KKR के पूर्व बल्लेबाज ने दिया बहुत बड़ा बयान

    comedy show banner