Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक को इनाम दूसरे को सजा,' मोहम्मद कैफ ने श्रेयस अय्यर के सेलेक्शन न होने पर उठाए सवाल, BCCI को दिखाया आईना

    Updated: Wed, 28 May 2025 08:24 PM (IST)

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर का चयन नहीं करने पर बीसीसीआई की आलोचना की है। कैफ ने साई सुदर्शन का उदाहरण देते हुए जमकर भड़ास निकाली। कैफ ने कहा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में सुदर्शन के अच्छा करने पर चयन हो सकता है तो फिर श्रेयस अय्यर का क्यों नहीं?

    Hero Image
    मोहम्मद कैफ ने अय्यर के सेलेक्शन ना होने पर उठाए सवाल। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया है। बीसीसीआई चयन समिति ने श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं दी। वहीं, साई सुदर्शन को 18 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। इसके बाद मोहम्मद कैफ ने सेलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि साई सुदर्शन का फॉर्म गजब का रहा है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें टेस्ट टीम में शामिल हो कर मिला है। श्रेयस अय्यर लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं। अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 550 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा किया है।

    दोहरा मापदंड क्यों?

    कैफ ने आगे कहा, वह आईपीएल में अच्छा कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के लिए वह 514 रन से ज्यादा बना चुके हैं। साथ ही अपनी कप्तानी में टीम को कहां से कहां तक लेकर गए हैं। ऐसे आप एक तरफ व्हाइट बॉल में अच्छा करने वाले को टीम में जगह दे रहे हो और दूसरी तरफ दूसरे को नजरअंदाज कर रहे हैं।

    आईपीएल में मचाया है धमाल

    पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सोमवार को मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की कोचिंग की सराहना की। उन्होंने कहा कि पोंटिंग ने कहा कि वह मैदान पर जाकर खुलकर खेलें। पंजाब टीम ने मुंबई इंडियंस पर सात विकेट की जीत के साथ आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में एक स्थान पक्का कर लिया है। वह आरसीबी से भिड़ेंगे।

    गजब की कप्तानी कर रहे अय्यर

    गौरतलब हो कि पिछले सीनज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था। इसके बाद ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीदा। अब श्रेयस की कप्तानी में पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है।

    यह भी पढे़ं- Virat Kohli: BCCI के दरवाजे से खाली हाथ लौटे विराट कोहली, कमेटी ने कहा- 'नहीं है आपकी जगह'

    comedy show banner