Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam अटैक के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, Shoaib Akhtar सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल भारत में हुए बैन

    Shoaib Akhtar Youtube Channel Banned in India 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी चैनलों के यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन कर दिया गया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:48 AM (IST)
    Hero Image
    Shoaib Akhtar सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल भारत में हुए बैन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shoaib Akhtar Youtube Channel Banned: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने अब एक बड़ा फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी चैनलों के यूट्यूब चैनलों को भारत में बैन कर दिया गया है। इसमें पाकिस्तान मीडिया के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। उनके अलावा भारतीय यूट्यूब यूजर्स के लिए आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी चैनलों तक पहुंत प्रतिबंध कर दी गई।

    पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। भारत सरकार ने पहलगाम अटैक के बाद एक और बड़ा एक्शन लिया है। शोएब अख्तर समेत पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया। जब शोएब अख्तर समेत सभी प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों को यूजर खोल रहे है तब उन्हें एक मैसेज नजर आ रहा है, जिसमें लिखा है,

    "राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है"

    यह भी पढ़ें: भारत का PAK पर एक और एक्शन, कई बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल किए बैन

    शोएब अख्तर, आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी लोगों के आलावा भारत सरकार ने पाकिस्तान मीडिया के बड़े चैनलों को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें Dawn News, Samma Tv, Ary News, Geo News, GNN, Bol News आदि के यूट्यूब चैनल शामिल हैं।

    न्यूज एजेंसी एएनआई को सरकारी सूत्र ने बताया कि गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर, भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

    यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से खौफ में पाक, चीन से मांगने लगा मदद; ड्रैगन का भी आया रिएक्शन