Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में डॉन समेत 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन, सरकार ने BBC को भी दी चेतावनी

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:51 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े एक्शन ले रही है। अब मोदी सरकार ने एक और कड़ा फैसला लिया है। अब केंद्र ने पाकिस्तान के कई बड़े यूट्यूब चैनल बैन कर दिए हैं। सरकार ने भारत उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ झूठे भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए ये फैसला लिया।

    Hero Image
    कई बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगा बैन

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर चौतरफा लगाम कसने की जारी पहल के तहत सरकार ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार प्रोपेगेंडा में शामिल पाकिस्तान के 16 यू-टयूब चैनलों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधित किए गई इन चैनलों में डान न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज सरीखे पाकिस्तान के कई प्रमुख न्यूज संस्थान के यू-टयूब चैनल शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्प्रचार प्रोपगेंडा पर कसा लगाम

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आधारहीन झूठी तथा संप्रादायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने के आरोपों में इन चैनलों पर कार्रवाई की है। वहीं सरकार ने विश्व के चर्चित न्यूज संस्थान बीबीसी की पहलगाम हमले के आतंकवादियों को उग्रवादी बताने की उसकी रिपोर्टिंग पर भी आपत्ति जताई है। साथ ही बीबीसी की कवरेज की मानटिरिंग करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध की गृह मंत्रालय की सिफारिश पर अमल करते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इन पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया।

    16 पाकिस्तानी यू-टयूब चैनल बैन

    प्रतिबंधित पाकिस्तानी यू-टयूब चैनलों के सब्सक्राइबर की संख्या सम्रग रूप से 6.3 करोड़ के करीब है। इन यू-ट्यूब चैनलों में डान न्यूज, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पो‌र्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, आसमां शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज और राजी नामा शामिल हैं।

    झूठी खबरें प्रसारित करने में लगे थे ये पाक चैनल

    सरकारी सूत्रों के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले की घटना के बाद इन पाकिस्तानी चैनलों ने भारतीय सेना, सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसियों के के खिलाफ झूठे और भ्रामक कार्यक्रम प्रसारित किए। इनमें से कुछ चैनलों ने भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री का भी प्रसारण किया। इसलिए सरकार ने पाकिस्तानी दुष्प्रचार पर लगाम कसने के लिए भारत में इनके प्रसारण को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया।

    उग्रवादी कहने को लेकर बीबीसी से जताया एतराज

    पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध की कार्रवाई की जारी सूची के साथ जारी बयान में इस बात की भी जानकारी दी गई कि सरकार ने भारत में बीबीसी के प्रमुख जैकी मार्टिन को पत्र लिख कर पहलगाम आतंकी हमले की उसकी रिपोर्टिंग पर आपत्ति करते हुए देश की भावनाओं से अवगत करा दिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग में बीबीसी के आतंकवादियों को ''उग्रवादी'' कहे जाने पर करने पर आपत्ति जताई गई है।

    विदेश मंत्रालय अब बीबीसी न्यूज की करेगा निगरानी

    साथ ही बीबीसी के एक समाचार फ्लैश में जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने पर्यटकों पर कश्मीर में हुए घातक हमले के बाद भारतीयों के लिए वीजा निलंबित कर दिया है पर भी आपत्ति की गई। इसके साथ ही सरकार ने विदेश मंत्रालय के एक्स पी डिवीजन को बीबीसी की रिपोर्टिंग की निगरानी करने के लिए कहा है। सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण तथा युद्ध क्षेत्र में घायल या शहीद हुए सैनिकों के लिए प्रतिदिन एक रुपया दान देने के व्हाट्सएप पर चल रहे एक झूठे-भ्रामक संदेश को भी ब्लॉक कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: India-Pakistan: भूखा मरेगा कंगाल पाकिस्तान... भारत से दुश्मनी पड़ेगी महंगी, उठाने पड़ेंगे ये नुकसान