Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म मामले के आरोपी मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी की जमानत याचिका खारिज, बढ़ गई टेंशन

    Updated: Fri, 09 May 2025 10:36 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप लगाए थे और इस मामले में कोर्ट की सुनवाई के दौरान क्रिकेट को झटका लगा है। इस खिलाड़ी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब इस खिलाड़ी की टेंशन बढ़ गई है।

    Hero Image
    मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी की बढ़ी टेंशन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व मंगेतर से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा की कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है । उसे पिछले दिनों जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया था । शिवालिक शर्मा पर पूर्व मंगेतर ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा के खिलाफ कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो निवासी एक युवती ने मामला दर्ज कराया था । रिपोर्ट में युवती ने बताया कि वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी तब शिवालिक के संपर्क में आई । इसके बाद दोनों के माता पिता आपस में मिले । शिवालिक के माता - पिता अगस्त 2023 में जोधपुर आए थे । इसके बाद दोनों की सहमति से सगाई हो गई।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 हुआ स्थागित, मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आए हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा

    कोर्ट ने की सुनवाई

    युवती की रिपोर्ट के अनुसार सगाई के बाद शिवालिक वापस जोधपुर आया तो उनके शारीरिक संबंध बन गए। जोधपुर पुलिस ने युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवालिक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। उसके जमानत आवेदन पर महिला उत्पीडन् न्यायालय में सुनवाई हुई जिसमें पीड़िता की ओर से अधिवक्ता जोगिंदर भारती व पुनीत तंवर ने पैरवी की । उन्होंने कोर्ट को बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता का कई बार देह शोषण किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत आवेदन को खारिज कर दिया।

    शिवालिक शर्मा का करियर

    शिवालिक शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर जिन्होंने साल 2018 में वडोदरा के लिए अपना डेब्यू किया था। अपने प्रदेश के लिए उन्होंने 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 1087 रन बनाए हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में शिवालिक ने 17 पारियों में 24.92 की औसत से 147.88 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 13 मैचों में 12 पारियां खेली हैं और 29.27 की औसत से 322 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने एक विकेट लिया है और लिस्ट-ए में उन्होंने दो विकेट लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 के रद्द होने के बाद बढ़ गई टिकट की टेंशन, रिफंड या रीशेड्यूल, क्या होगा फैसला? LSG ने उठाया बड़ा कदम