IPL 2025 हुआ स्थागित, मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आए हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। पांड्या जहां एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए सीधे अपनी गाड़ी में बैठ गए वहीं रोहित सीधे टीम बस में गए। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल-2025 को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल-2025 को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया है। बीसीसीआई ने बताया है कि वह जल्द ही नए शेड्यूल को लेकर एलान करेगी। इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर देखा गया।
धर्मशाला में गुरुवार रात को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच को अचानक रोक गया क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से हमले तेज कर दिए गए थे जिसका जवाब भारत दे रहा था। इसी कारण कई जगह पर ब्लैकआउट किया गया था। धर्मशाला भी इसमें शामिल था। सेना ने स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया था और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया था। स्टेडियम को भी बिना किसी परेशानी के खाली करवाया गया था।
यह भी पढ़ें- IPL Team Rescue: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कैसे धर्मशाला से आईपीएल टीमों को निकाला गया बाहर?
कार में बैठकर निकल गए पांड्या!
हार्दिक पांड्या मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले और कैमरे में कैद हो गए। वह सफेद टीशर्ट और काली जैकेट पहने थे। इसके अलावा उन्होंने काला ट्राउजर भी पहना था। आंखों पर चश्मा लगाते हुए वह बाहर निकले और अपनी कार में बैठ गए। वहीं रोहित शर्मा मुंबई की ट्रेवल जर्सी में नजर आए, लेकिन वह अपनी कार में बैठने के बजाए टीम बस में बाकी खिलाड़ियों के बाथ बैठ गए।
आईपीएल इस समय एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को उनके घर भेजने का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। फ्रेंचाइजियों को सबसे ज्यादा चिंता अपने विदेशी खिलाड़ियों की है। वहीं विदेशी खिलाड़ी भी इस बात की चिंता में हैं कि मौजूदा हालात में वह कैसे अपने घर पहुंच सकें।
मुंबई की शानदार वापसी
मुंबई ने आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी। लेकिन उसने फिर लगातार मैच जीतते हुए अपने आप को संभाला और प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा। लीग के स्थागित होने तक मुंबई के खाते में 12 मैचों में सात जीत और पांच हार के बाद कुल 14 अंक हैं और वह प्लेऑफ के करीब खड़ी है।
रोहित ने किया टेस्ट से संन्यास
इस बीच मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित ने एक बड़ा फैसला किया। उन्होंने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। अब वह सिर्फ वनडे में भारत की जर्सी में दिखाई देंगे। टी20 से पहले ही वह संन्यास ले चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप-2024 में अपनी कप्तानी में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद रोहित ने ये फैसला किया था। रोहित की नजरें अब बतौर कप्तान 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।