Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 के रद्द होने के बाद बढ़ गई टिकट की टेंशन, रिफंड या रीशेड्यूल, क्या होगा फैसला? LSG ने उठाया बड़ा कदम

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:42 PM (IST)

    आईपीएल-2025 को बीच में ही एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद फैंस की टेंशन बढ़ गई है। टेंशन इस बात की कि उन्होंने जो टिकट खरीदे थे उनका क्या होगा? क्या उनको रिफंड मिलेगा या फिर बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारी कोई और रास्ता निकालेंगे।

    Hero Image
    आईपीएल हुआ रद्द, अब टिकटों का क्या होगा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के चलते बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया और आईपीएल-2025 को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया। इस लीग के रद्द होने से फैंस को झटका लगा और साथ ही फैंस परेशानी में आ गए। खासकर उन फैंस की चिंता बढ़ गई है जिन्होंने स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाने के लिए टिकट खरीदे थे। अब सवाल यह है कि इन बिके हुए टिकटों का क्या होगा? क्या फैंस को टिकटों का रिफंड मिलेगा या फिर बीसीसीआई कुछ और इंतजाम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे अगर आईपीएल की आधिकारिक टिकट पॉलिसी को देखा जाए तो अगर कोई मैच पूरी तरह रद्द हो जाता है और उसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो टिकट धारकों को रिफंड मिलने का प्रावधान है। हालांकि, टूर्नामेंट के एक सप्ताह के स्थगित होने की स्थिति में क्या नियम लागू होंगे ये साफ नहीं है। लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक बड़ा फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें- IPL हुआ रद्द को क्या करेंगे विदेशी खिलाड़ी? फ्रेंचाइजियों ने कर दिया इंतजाम, जानिए घर लौटेंगे या भारत में ही रहेंगे

    लखनऊ देगी रिफंड

    आज यानी शुक्रवार को लखनई के इकाना स्टेडियम में एलएसजी का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होना था। लेकिन अब ये मैच आज नहीं होगा। ऐसे में एलएसजी ने फैंस के टिकट का पैसा रिफंड करने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, "अपडेट: आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जो मैच होना था वो कैंसिल हो गया है। टिकट के रिफंड करने की जानकारी आपको आगे दी जाएगी।"

    पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच जमकर हमले होने लगे और फिर सेना ने धर्मशाला स्टेडियम को कब्जे में लेकर दोनों टीमों को होटल पहुंचाया।

    क्या हो सकता है रास्ता

    लखनऊ ने तो अपने आज के मैच को टिकटों का पैसा रिफंड करने की बात कह दी है। बाकी फ्रेंचाइजियां भी ऐसा कर सकती हैं क्योंकि बीसीसीआई ने अभी साफ नहीं किया है कि आईपीएल कब और कहां, किस मैदान से शुरू होगा। ऐसे में फैंस को राहत देने के लिए रिफंड का तरीका फ्रेंचाइजियां अपना सकती हैं। इसके अलावा एक और रास्ता है। वो ये है कि जो टिकट बिक चुके हैं उन्हें नए शेड्यूल के लिए भी वैध घोषित करना।

    यह भी पढ़ें-भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ रही भारी, इस देश ने ठुकराई PCB की गुजारिश, PSL को लगा झटका