Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL हुआ रद्द को क्या करेंगे विदेशी खिलाड़ी? फ्रेंचाइजियों ने कर दिया इंतजाम, जानिए घर लौटेंगे या भारत में ही रहेंगे

    Updated: Fri, 09 May 2025 07:29 PM (IST)

    आईपीएल-2025 को बीसीसीआई ने बीच में ही रद्द कर दिया है। बोर्ड ने एक सप्ताह के लिए इसे स्थागित किया है। इसका कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। आईपीएल रद्द होने के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजियों की चिंता अपने-अपने खिलाड़ियों को सुरक्षा है। इसके लिए सभी ने तैयारी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों को सता रही है खिलाड़ियों की चिंता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए आईपीएल को अभी एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस बीच सभी फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों की चिंता है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनकी चिंता खासतौर पर विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला में कल यानी गुरुवार आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने बैठक की। शुक्रवार को सुबह बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया गया है। दिन में बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है और इसके बाद नए शेड्यूल पर फैसला किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- India Pakistan Attack: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुश्किल में फंसे दो भाई; एक IPL तो दूसरा PSL का हिस्सा

    खिलाड़ियों ने कर ली तैयारी

    वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी खिलाड़ी और भारतीय खिलाड़ियों ने अपने घर लौटने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टीमों ने अपने खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ को अलग-अलग कर दिया है और यह लोग जो भी अगली उपलब्ध फ्लाइट होगी उससे अपने घर को रवाना हो जाएंगे। दोनों देशों के बीच चल रही लड़ाई के बाद खिलाड़ियों को अपनी चिंता हो रही है और इसलिए वह अगले कुछ दिनों में अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे। कुल 62 विदेशी खिलाड़ियों को मेगा नीलामी में खरीदा गया था।

    पाकिस्तान में भी यही हाल

    जो हाल भारत में है वही हाल पाकिस्तान में भी है। पाकिस्तान में भी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है। लेकिन इसे भी इस समय रोक दिया गया है। इस लीग में भी कई विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं और उनको भी अपने घर लौटने की जल्दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि वह पीएसएल के बाकी बचे मैच यूएई में कराएगा, लेकिन यूएई इसके लिए राजी होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौटने की फिराक में होंगे।

    यह भी पढ़ें- भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ रही भारी, इस देश ने ठुकराई PCB की गुजारिश, PSL को लगा झटका