Sanju Samson को लेकर आई बुरी खबर, राजस्थान रॉयल्स को RCB के खिलाफ मैच से पहले लगा तगड़ा झटका
संजू सैमसन लगातार दूसरे मैच में बाहर बैठेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को कप्तान संजू सैमसन की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। सैमसन पसली में चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। फ्रेंचाइजी ने बयान जारी करके बताया कि सैमसन इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्सक को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले जोरदार झटका लगा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जाने वाले मुकाबले में रॉयल्स को कप्तान संजू सैमसन की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी।
संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान पसली में चोट लगी थी और वो आईपीएल 2025 में लगातार दूसरे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने बयान जारी करके कहा, 'सैमसन इस समय जयपुर में रिहैब से गुजर रहे हैं और वो राजस्थान रॉयल्स के चुनिंदा मेडिकल स्टाफ के साथ रहेंगे।'
बयान में आगे कहा गया, 'रिहैब प्रक्रिया के कारण संजू आगामी मैच के लिए बेंगुलुरु नहीं जाएंगे। टीम प्रबंधन करीब से उनकी प्रगति पर नजर रख रहा है और उनके एक्शन पर लौटने के लिए मैच दर मैच की सोच को अपना रहा है।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025: संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच आई दरार, Video ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी; टेंशन में फैंस
कौन होगा राजस्थान का कप्तान
संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2025 की शुरुआत में भी रियान पराग ने राजस्थान की कप्तानी की थी। तब सैमसन अंगूली की चोट से ठीक होने में जुटे हुए थे। कप्तान के रूप में पराग ने चार मैचों में 147.88 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए।
सैमसन की जगह कौन करेगा ओपनिंग
संजू सैमसन ने टूर्नामेंट में शुरुआत बल्लेबाज के रूप में की थी और हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 37 गेंदों में 66 रन की पारी खेली थी। उन्होंने लगातार पारी की शुरुआत की। दिल्ली के खिलाफ संजू ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए थे और फिर रिटायर्ड हर्ट हुए। वह सुपर ओवर में फिर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं लौटे।
संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। बेंगलुरु में यशस्वी जायसवाल के साथ सूर्यवंशी की कोशिश राजस्थान रॉयल्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाने की रहेगी।
राजस्थान का बुरा हाल
कप्तान संजू सैमसन का लगातार मैच नहीं खेलना रॉयल्स को भारी पड़ रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैचों में केवल दो जीत हासिल की और 4 अंकों के साथ वो आठवें स्थान पर है। देखना दिलचस्प होगा कि संजू सैमसन के बिना राजस्थान की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।