Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: संजू सैमसन और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच आई दरार, Video ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी; टेंशन में फैंस

    राजस्‍थान रॉयल्‍स और कप्‍तान संजू सैमसन के बीच सबकुछ नहीं चल रहा है। एक वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें नजर आ रहा है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम हडल ले रहे हैं लेकिन संजू सैमसन इसका हिस्‍सा नहीं बने। यह वीडियो दिल्‍ली बनाम रॉयल्‍स के बीच मैच के दौरान का है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 18 Apr 2025 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    संजू सैमसन टीम हडल से अलग जाते हुए दिखे (Pic Credit- Screengrab X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन चर्चा का केंद्र हैं। स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज हाल ही में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 19 गेंदों में तेजतर्रार 31 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए।

    दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सुपर ओवर में मुकाबला जीता। दोनों टीमों का स्‍कोर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन था। सुपर ओवर में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने फॉर्म में चल रहे नितीश राणा को नहीं भेजा बल्कि शिमरोन हेटमायर और रियान पराग की जोड़ी पर‍ विश्‍वास जताया व यशस्‍वी जायसवाल को तीसरे नंबर के लिए रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसन दूर जाते दिखे

    नितीश राणा ने दिल्‍ली के खिलाफ 28 गेंदों में 51 रन बनाए थे। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पोस्‍ट किया, जो वायरल हो चुका है। फुटेज में दिखा कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के वरिष्‍ठ टीम प्रबंधन में शामिल हेड कोच राहुल द्रविड़ और साईराज बहुतले सुपर ओवर से पहले टीम हडल ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Sanju Samson ने IPL में रचा नया कीर्तिमान, राजस्‍थान रॉयल्‍स का पलट दिया इतिहास

    सैमसन भी इस फुटेज में नजर आ रहे हैं, लेकिन वो किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि रॉयल्‍स के कप्‍तान हताश हो या अपने ख्‍यालों में खोए हुए हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि फ्रेंचाइजी और कप्‍तान के बीच दरार है। टीम हडल में एक खिलाड़ी सैमसन से कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन वह दूर चले गए।

    राणा को किया नजरअंदाज

    फैंस को उम्‍मीद थी कि सुपर ओवर में राजस्‍थान रॉयल्‍स बल्‍लेबाजी के लिए पहले नितीश राणा पर भरोसा जताएंगे। मगर तब सभी लोग हैरान रह गए कि उनकी जगह शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को भेजा गया। यशस्‍वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर रखा गया।

    राणा ने क्‍या कहा

    राजस्‍थान रॉयल्‍स की रणनीति कामयाब नहीं हुई और वह 11 रन बनाकर ऑलआउट हुई। आखिरी दो गेंदों में दो रन आउट हुए। दिल्‍ली ने 4 गेंदों में लक्ष्‍य हासिल करके जीत दर्ज की। मैच के बाद नितीश राणा ने कहा कि मैदान पर लिए गए फैसले टीम प्रबंधन के हाथ में हैं।

    उन्‍होंने कहा, 'यह कभी एक व्‍यक्ति का फैसला नहीं हो सकता। यह हमेशा प्रबंधन और सपोर्ट स्‍टाफ पर निर्भर करता है कि वो विचार करके इन चीजों पर फैसला लेते हैं। मेरा मानना है कि अगर यह नतीजा हमारे पक्ष में होता तो सवाल अलग पूछा जाता। तो इस तरह के मैच नतीजे पर निर्भर करने वाले होते है।'

    हेटमायर के पक्ष में राणा

    राणा ने कहा, 'प्रबंधन है, जो फैसला करता है। वहां दो सीनियर खिलाड़ी और कप्‍तान उपस्थित था। मेरे ख्‍याल से वो फैसला सही था। अगर हेटमायर दो छक्‍के जड़ देते, तो आप अलग सवाल करते। हेटमायर हमारे फिनिशर हैं। सभी यह जानते हैं और वो पहले प्रदर्शन करके दिखा चुके हैं।'

    यह भी पढ़ें: DC vs RR: संजू सैमसन ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा, बोले- 'दिल्‍ली के इस खिलाड़ी ने हमसे छीन ली जीत'