IPL 2025: संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के बीच आई दरार, Video ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी; टेंशन में फैंस
राजस्थान रॉयल्स और कप्तान संजू सैमसन के बीच सबकुछ नहीं चल रहा है। एक वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें नजर आ रहा है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम हडल ले रहे हैं लेकिन संजू सैमसन इसका हिस्सा नहीं बने। यह वीडियो दिल्ली बनाम रॉयल्स के बीच मैच के दौरान का है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चर्चा का केंद्र हैं। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19 गेंदों में तेजतर्रार 31 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए।
दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में मुकाबला जीता। दोनों टीमों का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन था। सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने फॉर्म में चल रहे नितीश राणा को नहीं भेजा बल्कि शिमरोन हेटमायर और रियान पराग की जोड़ी पर विश्वास जताया व यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर के लिए रखा।
सैमसन दूर जाते दिखे
नितीश राणा ने दिल्ली के खिलाफ 28 गेंदों में 51 रन बनाए थे। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पोस्ट किया, जो वायरल हो चुका है। फुटेज में दिखा कि राजस्थान रॉयल्स के वरिष्ठ टीम प्रबंधन में शामिल हेड कोच राहुल द्रविड़ और साईराज बहुतले सुपर ओवर से पहले टीम हडल ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sanju Samson ने IPL में रचा नया कीर्तिमान, राजस्थान रॉयल्स का पलट दिया इतिहास
सैमसन भी इस फुटेज में नजर आ रहे हैं, लेकिन वो किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि रॉयल्स के कप्तान हताश हो या अपने ख्यालों में खोए हुए हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि फ्रेंचाइजी और कप्तान के बीच दरार है। टीम हडल में एक खिलाड़ी सैमसन से कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन वह दूर चले गए।
I knew there was definitely a rift within the setup when there were absolutely no discussions or chat in the dugout before the super over.Everyone was standing quite in a circle in the dugout.Look at Sanju's hand signal in the first video,he is deliberately ignoring everyone. https://t.co/DfxmlwGgBG pic.twitter.com/688ji3MXrS
— Delhi Capitals Fan (@pantiyerfc) April 17, 2025
I ain’t supporting this political team @rajasthanroyals if Sanju and Jaiswal leaves 😡🤬 pic.twitter.com/gErr07PNna
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) April 17, 2025
I knew there was definitely a rift within the setup when there were absolutely no discussions or chat in the dugout before the super over.Everyone was standing quite in a circle in the dugout.Look at Sanju's hand signal in the first video,he is deliberately ignoring everyone. https://t.co/DfxmlwGgBG pic.twitter.com/688ji3MXrS
— Delhi Capitals Fan (@pantiyerfc) April 17, 2025
Is this the reason why their players never celebrate a wicket,especially those Hetmyer catches on the boundary 🧐?
— Delhi Capitals Fan (@pantiyerfc) April 17, 2025
I believe the issues started from the auction table itself. I don't think Sanju was happy with the decision of letting Butler go.
— Ashwin M (@Ashwin826) April 17, 2025
राणा को किया नजरअंदाज
फैंस को उम्मीद थी कि सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी के लिए पहले नितीश राणा पर भरोसा जताएंगे। मगर तब सभी लोग हैरान रह गए कि उनकी जगह शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को भेजा गया। यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर रखा गया।
राणा ने क्या कहा
राजस्थान रॉयल्स की रणनीति कामयाब नहीं हुई और वह 11 रन बनाकर ऑलआउट हुई। आखिरी दो गेंदों में दो रन आउट हुए। दिल्ली ने 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की। मैच के बाद नितीश राणा ने कहा कि मैदान पर लिए गए फैसले टीम प्रबंधन के हाथ में हैं।
उन्होंने कहा, 'यह कभी एक व्यक्ति का फैसला नहीं हो सकता। यह हमेशा प्रबंधन और सपोर्ट स्टाफ पर निर्भर करता है कि वो विचार करके इन चीजों पर फैसला लेते हैं। मेरा मानना है कि अगर यह नतीजा हमारे पक्ष में होता तो सवाल अलग पूछा जाता। तो इस तरह के मैच नतीजे पर निर्भर करने वाले होते है।'
हेटमायर के पक्ष में राणा
राणा ने कहा, 'प्रबंधन है, जो फैसला करता है। वहां दो सीनियर खिलाड़ी और कप्तान उपस्थित था। मेरे ख्याल से वो फैसला सही था। अगर हेटमायर दो छक्के जड़ देते, तो आप अलग सवाल करते। हेटमायर हमारे फिनिशर हैं। सभी यह जानते हैं और वो पहले प्रदर्शन करके दिखा चुके हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।