RR vs CSK Playing 11: चेन्नई ने ये क्या किया! 672 रन बनाने वाला लगाातर तीसरे मैच में पिलाएगा पानी; पड़ ना जाएं लेने के देने
RR vs CSK Playing 11 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स भिड़ रहे हैं। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पिछला मैच हारने वाली चेन्नई ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। हालांकि डेवोन कॉन्वे को अब भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पिछला मैच हारने वाली चेन्नई ने प्लेइंग 11 में 2 चौंकाने वाले बदलाव किए। दीपक हुड्डा और सैम करन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। उनकी जगह जेमी ओवर्टन और विजय शंकर पर भरोसा जताया गया है। लगातार तीसरे मैच में डेवोन कॉन्वे की अनदेखी गई।
कॉन्वे ने आईपीएल 2023 में चेन्नई की ओर से 16 मैच खेले थे और 672 रन बनाए थे। इसके बाद भी कॉन्वे की इस सीजन लगातार अनदेखी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर चेन्नई के ओपनर राहुल त्रिपाठी पिछले 2 मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल ने 2 रन और पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 5 रन बनाए थे। ऐसे में राहुल की जगह कॉन्वे को बतौर ओपनर जगह दी जा सकती थी।
हम टारगेट चेज करेंगे
रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस के दौरान कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है, यहां खेले गए पिछले मैच से बेहतर, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेंगे। अब तक सब ठीक है, यह एक त्वरित बदलाव था, हमारे पास बहुत कम समय था, लेकिन आईपीएल ऐसा ही है। हमें तैयार रहना होगा। हम पहली बार एक फ्रेंचाइजी के रूप में यहां आए हैं, हमें जो प्यार मिला है उसे देखकर अच्छा लगा। दो बदलाव हुए हैं। सैम करन की जगह जेमी ओवरटन और दीपक हुड्डा की जगह विजय शंकर को प्लेइंग 11 में मौका मिला है।"
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें: DC vs SRH: ना ना करते रहे अभिषेक शर्मा, हेड ने एक ना मानी; ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की गलती से सस्ते में गंवाया विकेट
इम्पैक्ट प्लेयर
- राजस्थान रॉयल्स: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह।
- चेन्नई सुपर किंग्स: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद, सैम करन।
ये भी पढ़ें: DC vs SRH: शतक की ओर बढ़ रहे थे अनिकेत वर्मा, तभी Jake Fraser McGurk ने सुपरमैन बनकर तोड़ दिया सपना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।