Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma टेस्ट के बाद वनडे से कब लेंगे संन्यास, बचपन के कोच ने कर दिया खुलासा, फैंस हो जाएंगे उदास

    Updated: Sat, 10 May 2025 06:07 PM (IST)

    भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने बताया है कि दाएं हाथ का ये बल्लेबाज कब वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हो सकता है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। उनके इस संन्यास की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन माना जा रहा था कि इंग्लैंड दौरे के बाद वह ये फैसला कर सकते हैं। हालांकि, रोहित ने उससे पहले ही अपना फैसला सुना दिया। अब रोहित सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे क्योंकि टी20 इंटरनेशनल से वह वह पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास ले चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने बताया है कि रोहित वनडे से कब संन्यास ले सकते हैं और अब टेस्ट को अलविदा कहने के बाद उनका क्या लक्ष्य है। रोबित भारत की वनडे टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब अपने नाम किया है।

    यह भी पढ़ें-IPL 2025: मई में शुरू नहीं हो पाएगा आईपीएल, अभी और बढ़ेगा फैंस का इंतजार! जानिए कबकी बन रही है संभावना

    क्या है रोहित का टारगेट?

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दिनेश लाड ने बताया कि रोहित ने टेस्ट से संन्यास का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि हिटमैन वनडे से कब संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कहा, "जल्दबाजी में नहीं लिया है। अगर उसको जल्दबाजी में ही लेना होता तो वो पहले ही ले लेता। उसने वर्ल्ड कप होने के बाद टी20 से रिटायरमेंट लिया था। टेस्ट और वनडे के लिए उसने मना तो नहीं किया था। लेकिन उसकी सोच है, उसे लगा होगा कि मुझे आने वाले बच्चों को मौका देना चाहिए। इसलिए उसने रिटायरमेंट लिया।"

    दिनेश ने आगे कहा, "उसने वर्ल्ड कप के बाद टी20 से संन्यास लिया तो उसका टारगेट वही होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप था, लेकिन हम दुर्भाग्यवश हम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। लेकिन 2027 का वर्ल्ड कप है और वो भी चाहेगा कि वो ये वर्ल्ड कप जीते और उसके बाद संन्यास ले। तो टारगेट उसका 2027 वर्ल्ड कप है। मैं भी चाहूंगा कि वह 2027 का वर्ल्ड कप खेले अपने देश को जिताए और फिर संन्यास ले।"

    कौन लेगा रोहित की जगह?

    दिनेश से जब कप्तान के तौर पर रोहित के विकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं तो नहीं कह सकता कि कौन उसकी जगह लेगा, ये फैसला तो सेलेक्टर्स का है, बीसीसीआई का है। लेकिन कई सारे दावेदार हैं। शुभमन गिल को उन्होंने उप-कप्तान बनाया था। वो भी हो सकता है। केएल राहुल भी एक दावेदार हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Suspended: BCCI ने तैयार किया आईपीएल का प्‍लान बी, इन स्‍टेडियम में खेले जाएंगे बचे हुए मुकाबले!