IPL 2025: मई में शुरू नहीं हो पाएगा आईपीएल, अभी और बढ़ेगा फैंस का इंतजार! जानिए कबकी बन रही है संभावना
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल-2025 को एक सप्ताह के लिए रद्द करने का फैसला किया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि एक सप्ताह बाद फिर फैंस को आईपीएल का रंग देखने को मिलेगा लेकिन फैंस के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हो रही जंग के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल-2025 को स्थागित कर दिया था। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया था कि आईपीएल को अभी एक सप्ताह के लिए स्थागित किया गया है और इसके बाद नए शेड्यूल का एलान होगा। हालांकि, एक सप्ताह बाद ये लीग दोबारा से शुरू हो पाए इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आईपीएल मई में ही शुरू करना है तो बीसीसीआई ने अभी तक इसकी कट ऑफ तारीखों को लेकर फैसला भी नहीं किया है। बीसीसीआई अधिकारियों ने माना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल को जल्दी शुरू करना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Fans: पहले काटा बकरे का गला, फिर विराट कोहली के पोस्टर पर फेंके खून के छींटे; 3 RCB फैंस गिरफ्तार
कब होगा शुरू?
फ्रेंचाइजियों के अधिकारियों को शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कई टीमों के अधाकारियों ने क्रिकइंफो से बात करते हुए ऐसा अंदेशा जताया है कि बाकी का बचा आईपीएल इस साल के अंत में खेला जा सकता है। बीसीसीआई के सामने मई में दोबारा आईपीएल को शुरू करने को लेकर जो सबसे बड़ी चुनौती है वो है विदेशी खिलाड़ी। विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौटने लगे हैं। शनिवार तक अधिकतर खिलाड़ी अपने देश के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे में अगर मई में ही दोबारा आईपीएल शुरू किया जाता है तो फिर उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी।
हालांकि, फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि अगर आईपीएल शुरू होता है तो खिलाड़ी वापस आ जाएंगे, लेकिन उन्होंन ये भी माना है कि अगर 25 मई के बाद ऐसा होता है तो फिर विदेशी खिलाड़ियों के लौटने की कोई गारंटी नहीं है। इसका कारण कई देशों के बीच खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीज हैं। 25 मई को आईपीएल का फाइनल होना था और तब तक सभी देशों के खिलाड़ी तैयार थे, लेकिन इसके बाद वह अपने देश को तवज्जो देंगे। 11 जून को लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाना है।
बचे हैं इतने मैच
आईपीएल के 18वें सीजन में अभी तक कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं। 58वां मैच धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था। जो 10.1 ओवरों के बाद रद्द कर दिया गया था। आईपीएल ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ये मैच दोबारा होगा या फिर इसे रद्द ही माना जाएगा। अभी लीग के 12 मैच बचे हैं इसके बाद चार प्लेऑफ और एक फाइनल मैच।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।