Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Fans: पहले काटा बकरे का गला, फिर विराट कोहली के पोस्टर पर फेंके खून के छींटे; 3 RCB फैंस गिरफ्तार

    Updated: Sat, 10 May 2025 03:21 PM (IST)

    आईपीएल 2025 से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरसीबी फैंस ने जीत का जश्न मनाने के लिए ना सिर्फ बकरे की बलि दी बल्कि विराट कोहली के पोस्टर पर खून से अभिषेक किया। पुलिस ने पशु क्रूरता संबंधी धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तीन आरसीबी फैंस को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    पुलिस ने तीन आरसीबी फैंस को किया गिरफ्तार।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कर्नाटक पुलिस ने मरियम्मनहल्ली गांव में विराट कोहली के कटआउट के सामने बकरे की बलि देने के आरोप में तीन RCB फैंस को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, युवा फैंस के एक समूह ने चेन्नई सुपर किंग्स पर आरसीबी की जीत पर कोहली को बलि देने के लिए बकरे का सिर काटा और फिर विराट को पोस्टर पर रक्ताभिषेक किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुसिल ने पशु हिंसा से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

    खून से किया विराट के पोस्टर का अभिषेक

    दरअसल, क्रूर घटना 3 मई को RCB की CSK पर जीत के बाद हुई थी। सीएसकी की हार का जश्न मनाने के लिए फैंस ने बकरे की बलि दी और विराट के कट-आउट पर अभिषेक करने के लिए बकरे के खून का इस्तेमाल किया।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पलैया, जयन्ना और थिप्पेस्वामी को गिरफ्तार किया। तीनों की गिरफ्तारी घटना के एक वीडियो के आधार पर हुई है। 20 सेकंड लंबे इस वीडियो में एक व्यक्ति कोहली के कट-आउट के सामने बकरा पकड़े हुए दिखाई दे रहा है, उसके बाद दूसरा व्यक्ति आरसीबी की सीएसके के खिलाफ जीत की घोषणा करता है।

    चाकू से काटा बकरे का गला

    बाद में बकरे को चाकू से काटा जाता है और फिर कोहली के कटआउट पर रक्ताभिषेक के रूप में खून चढ़ाया जाता है। इस बीच, एक तीसरा फैन बकरे को रस्सी से बांधता हुआ दिखाई देता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरसीबी फैंस की खूब आलोचना हुई, जिसके बाद मोलकालमुरू पुलिस ने मामला दर्ज किया और पशु क्रूरता से संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तारियां की।

    यह भी पढे़ं- बॉर्डर पर जाएंगे लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी? टेरिटोरियल आर्मी को लेकर रक्षा मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Suspended: कब शुरू होंगे आईपीएल के बचे हुए मुकाबले? बीसीसीआई ने बताई तारीख