Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Suspended: BCCI ने तैयार किया आईपीएल का प्‍लान बी, इन स्‍टेडियम में खेले जाएंगे बचे हुए मुकाबले!

    Updated: Sat, 10 May 2025 04:27 PM (IST)

    भारत-पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए स्‍थगित कर दिया था। इस बीच विदेशी क्रिकेटर्स ने अपने देश जाना शुरू कर दिया है। वहीं बीसीसीआई ने भी लीग के लिए प्‍लान बी तैयार कर लिया है। बोर्ड ने बताया है कि अगर लीग शुरू होती है तो बचे हुए मैच कहां होंगे।

    Hero Image
    पंजाब-दिल्‍ली का मैच हुआ था रद। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्‍थगित कर दिया था। हालात की गंभीरता को देखते हुए पहले लीग के 18वें सीजन को अनिश्‍चित काल के लिए स्‍थगित किया था। इस बीच विदेशी क्रिकेटर्स ने अपने देश जाना शुरू कर दिया है। वहीं बीसीसीआई ने भी लीग के लिए प्‍लान बी तैयार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मैदानों पर खेले जाएंगे मैच

    अगर टूर्नामेंट एक हफ्ते बाद फिर से शुरू होता है तो बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को आईपीएल 2025 के शेष 16 मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल ने टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिलने की स्थिति में संभावित योजना के तहत तीन दक्षिणी भारतीय शहरों को चुना है।

    वापस लौटने लगे विदेशी प्‍लेयर

    तीन मैदानों को तैयार रखने के बावजूद बीसीसीआई अधिकारियों का मानना है कि मौजूदा हालात में लीग शुरू करना कठिन है । शुक्रवार को फ्रेंचाइजी अधिकारियों को अनौपचारिक रूप से इसकी जानकारी दी गई। कई टीम अधिकारियों ने संकेत दिया कि शेष सत्र इस साल के अंत में खेला जा सकता है।

    मई में फिर से शुरू होने के मामले में बीसीसीआई के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों में से एक विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाना है। आईपीएल 2025 स्‍थगित होने के बाद टीमें टूटने लगी हैं। खिलाड़ी अपने घर जाने लगे हैं। विदेशी प्‍लेयर भी अपने-अपने देश की उड़ान भरने लगे है। अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों के शनिवार के अंत तक भारत छोड़ने की उम्मीद है।

    25 मई को खेला जाना था फाइनल

    फ्रेंचाइजियों ने उम्मीद जताई है कि अगर टूर्नामेंट मई के आखिर में फिर से शुरू होता है तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी वापस आ जाएंगे, लेकिन अगर विंडो 25 मई से आगे बढ़ती है तो इसकी कोई गारंटी नहीं होगी। दरअसल 25 मई को कोलकाता में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना था। 25 मई के बाद कई विदेशी प्‍लेयर्स को द्विपक्षीय सीरीज खेलनी हैं।

    इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को खेलना है। आईपीएल 2025 में कुल 57 मैच पूरे हो चुके थे। 58वां मैच 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में चल रहा था, जिसे 10.1 ओवर के खेल के बाद रद कर दिया गया। आईपीएल ने अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है कि वह मैच फिर से खेला जाएगा या नहीं।

    ये भी पढ़ें: 'प्‍लीज Virat Kohli को रोक लो', कोहली के संन्‍यास की खबरों के बीच BCCI से की जा रहीं खास रिक्‍वेस्‍ट