Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्‍लीज Virat Kohli को रोक लो', कोहली के संन्‍यास की खबरों के बीच BCCI से की जा रहीं खास रिक्‍वेस्‍ट

    Updated: Sat, 10 May 2025 01:27 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया। रोहित ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। रोहित के संन्‍यास के के बाद खबर आने लगी है कि अब विराट कोहली भी टेस्‍ट छोड़ सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दी कि वह भी टेस्ट से संन्‍यास लेना चाहते हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली ने टेस्‍ट से संन्‍यास के संकेत दिए। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से को अलविदा कह दिया। रोहित ने एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। फैंस अभी रोहित के संन्‍यास के गम से उबर नहीं पाए थे कि उन्‍हें एक और झटका लगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने बीसीसीआई को जानकारी दी कि वह भी टेस्ट से संन्‍यास लेना चाहते हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने उन्हें एक बार फिर अपने फैसला के बारे में सोचने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 जून से शुरू होगी टेस्‍ट सीरीज

    पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कथित तौर पर बीसीसीआई को इंग्लैंड के आगामी दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने इरादे की जानकारी दी है। खबरों की मानें तो कोहली के 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह टेस्‍ट को अलविदा करने का विचार कर रहे हैं। पिछले साल बारबाडोस में भारत की विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास ले लिया था।

    अभी टेस्‍ट टीम का एलान नहीं हुआ

    सिलेक्‍टर्स जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करने वाले हैं। इस दौरे से नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल की शुरुआत भी है। ऐसे में कोहली का टेस्‍ट छोड़ना भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है। कोहली टेस्‍ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वे पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 186 रन ही बना पाए। उन्होंने पर्थ में शुरुआती मैच में शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद उनका फॉर्म फीका पड़ गया।

    कोहली ने अपने करियर में खेले 123 टेस्‍ट में 9230 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 30 शतक ठोके हैं। जैसे ही खबर आई कि कोहली टेस्‍ट से संन्‍यास ले सकते हैं, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्‍शन की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वह कोहली को कुछ और समय तक टेस्‍ट खेलने के लिए रोक लें।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: रोहित के बाद कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का बनाया मन! BCCI को दी जानकारी