Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक उधर मारना', रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के सामने रखी डिमांड, हिटमैन में अपने अंदाज में दिया जवाब, जानिए क्या कहा, देखें Video

    रोहित शर्मा ने बीती सात मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया। इसके बाद रोहित को आज एक खास सम्मान मिला है। उनके घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने रोहित के नाम का स्टैंड बनवाया है जिसका आज उद्घाटन किया गया। इस मौके पर रवि शास्त्री ने उनके सामने खास डिमांड रख दी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 16 May 2025 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा के सामने रवि शास्त्री के सामने रखी डिमांड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा को एक बड़ा सम्मान हासिल हुआ है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में उनका नाम का स्टैंड बनाया है जिसका शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। इस मौके पर रोहित शर्मा का पूरा परिवार मौजूद था। साथ ही कई दिग्गज भी थे। भारत के पूर्व कोच और कप्तान रवि शास्त्री भी उन्हीं में शामिल थे और इस मौके पर शास्त्री ने रोहित शर्मा से एक खास डिमांड रख दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा के माता-पिता ने इस स्टैंड का उद्घाटन किया। रोहित की पत्नी रितिका भी इस दौरान मैदान पर मौजूद थीं। इसके अलावा एमसीए ने भारत के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और एमसीए तथा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम का भी स्टैंड बनाया है।

    यह भी पढ़ें- ENG vs IND: कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? सुनील गावस्कर ने बताए तीन नाम

    एक उधर मारना

    इसी दौरान शास्त्री और रोहित मिले। शास्त्री ने रोहित को बधाई दी और फिर एक खास मांग उनके सामने रख दी। शास्त्री ने रोहित को गले लगाने के बाद कहा, " एक उधर (रोहित के नाम के स्टैंड की तरफ इशारा करते हुए) मारना।"

    इसके बाद रोहित ने जवाब दिया, "हो जाएगा"

    दोनों की बातचीत का ये वीडियो इस समय वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई फैंस ने शास्त्री की बात का समर्थन किया और रोहित से यही डिमांड कर डाली।

    सपने में नहीं सोचा था ये- रोहित

    इस दौरान रोहित ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन वानखेड़े में उनके नाम का स्टैंड होगा। रोहित ने कहा,"आज जो होने वाला है वो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। आप कई चीजें हासिल करने की कोशिश करते हो, लेकिन इस तरह की चीज वाकई में काफी खास है। मेरा नाम यहां महान लोगों के साथ होना, मैं अपनी इस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं काफी शुक्रगुजार हूं।"

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: अचानक क्यों बढ़ गई विराट कोहली की जर्सी की सेल? RCB फैंस में मच गई होड़, जानिए क्या है मामला