Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: अचानक क्यों बढ़ गई विराट कोहली की जर्सी की सेल? RCB फैंस में मच गई होड़, जानिए क्या है मामला

    Updated: Fri, 16 May 2025 09:42 PM (IST)

    विराट कोहली ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। इसके बाद वह शनिवार को पहली बार मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले उनकी टेस्ट जर्सी की सेल में अचानक से इजाफा देखने को मिला है। आरसीबी और कोहली के फैंस बेंगलुरू में इस जर्सी की डिमांड कर रहे हैं। इसका कारण आरसीबी के फैंस की एक अपली है जो कोलकाता के खिलाफ देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    विराट कोहली की टेस्ट जर्सी की बढ़ी डिमांड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। वह अब इस फॉर्मेट में दिखाई नहीं देंगे। इस फैसले के बाद कोहली कल यानी शनिवार को पहली बार मैदान पर उतरेंगे। आईपीएल-2025 की दोबारा वापसी हो रही है और रिस्टार्ट में पहला मैच कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) का है। अपने घर आरसीबी में ये टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच से पहले कोहली की टेस्ट जर्सी की सेल अचानक से बढ़ गई है। बेंगलुरू में कई जगह कोहली की 18 नंबर की टेस्ट जर्सी बिक रही है। फैंस जमकर ये जर्सी खरीद रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के बाद बोले रोहित शर्मा, अब वानखेड़े पर खेलना खास होगा; आप भी जान लीजिए वजह

    क्या है कारण

    अब सभी के मन में सवाल होगा की अचानक से कोहली की जर्सी की डिमांड क्यों बढ़ गई है। इसका कारण कोहली के फैंस का उनका खास तोहफा देना है। आरसीबी के कुछ फैंस ने कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टिकट धारकों से अपील की थी कि वह कोहली की टेस्ट जर्सी खरीदकर मैच वाले दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आए। कोहली और आरसीबी के फैंस ने इस बात को गंभीरता से लिया और अब सभी इस जर्सी को खरीद रहे हैं।

    कोलकाता के खिलाफ चिन्नास्वामी आरसीबी की लाल जर्सी से नहीं बल्कि 18 नंबर की टीम इंडिया की जर्सी से पटा हुआ दिखाई देगा। ये आरसीबी के फैंस की अपने स्टार खिलाड़ी को तोहफा देने की अलग तरकीब है।

    नहीं मिला फेयरवेल टेस्ट

    कोहली उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्हें अपना फेयरवेल टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। सिडनी में तीन से पांच जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट साबित हुआ। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें- India-A Sqaud: इंडिया-ए सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें, सेलेक्टर्स ने दे दिए बड़े संकेत, रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट को लेकर भी दिया हिंट