India-A Sqaud: इंडिया-ए सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें, सेलेक्टर्स ने दे दिए बड़े संकेत, रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट को लेकर भी दिया हिंट
इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्शन कमेटी ने इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया है। इसके साथ ही अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने बड़े हिंट दिए हैं जो बताता है कि वह टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर किसे देख रहे हैं और विराट कोहली-रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर किन्हें देख रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे इंडिय-ए टीम का एलान कर दिया है। इस सेलेक्शन पर सभी की नजरें थी क्योंकि इसी के जरिए ये लगभग साफ होने वाला था कि हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकल्पों के तौर पर सेलेक्शन कमेटी किसे देख रही है।
इंडिया-ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी। ये मैच कैंटरबैरी और नॉर्थैम्पटनशर में खेले जाएंगे। इसके बाद भारत की सीनियर टीम के खिलाफ मैच खेलेगी। इस टीम सेलेक्शन की कुछ बड़ी बातें रही हैं जो काफी कुछ इशारा करती हैं। जानिए क्या हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी प्लेइंग 11, विराट कोहली की जगह लेगा ये बल्लेबाज
अभिमन्यू ईश्वरन हैं रेस में
इस दौरे पर इंडिया-ए की कमान अभिमन्यू ईश्वरन को दी गई है। ये वो नाम है जो लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल के दम पर टीम इंडिया का दरवाजा ठोक रहा है। ईश्वरन सलामी बल्लेबाज हैं। उन्हें इंडिया-ए टीम में चुनने के साथ ही सेलेक्टर्स ने ये संकेत दिए हैं कि वह टेस्ट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा के विकल्प हो सकते हैं। कई ऐसे मौके आए जब ईश्वरन टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन कर नहीं पाए।
करुण नायर हैं रेस में
तिहरा शतक लगाने के बाद टीम से बाहर किए गए करुण नायर एक बार फिर रेस में हैं। इंडिया-ए टीम में उन्हें जगह मिली है जो बताता है कि सेलेक्टर्स उन्हें सीनियर टीम में भी मौका दे सकते हैं। नायर के पास अनुभव भी है और फॉर्म भी। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार चर्चा में हैं और विराट कोहली की जगह लेने के दावेदारों में से एक है। अगर वह इंडिया-ए के साथ प्रभावित कर पाए तो टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है।
कोटियान हैं अश्विन के विकल्प
भारत के रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीच सीरीज में ही संन्यास ले लिया था। अश्विन जैसा ऑलराउंडर भारत के लिए अहम था। उनकी ऑफ स्पिन कई बल्लेबाजों को परेशान करती थी। वहीं कई बार वह बल्ले से भी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुंबई के तनुष कोटियान को मौका मिला था। इंडिया-ए टीम में भी वह चुने गए हैं। ये बताता है कि तनुष को अश्विन के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
ईशन किशन की वापसी
साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर आए ईशान किशन पर लंबे समय बाद सेलेक्टर्स का ध्यान गया है और उन्हें इंडिया-ए टीम में चुना गया है। तकरीबन डेढ़ साल बाद उनका नाम किसी भी तरह की भारतीय टीम में आया है। ये बताता है कि ईशान सीनियर टीम में दिख सकते हैं, फॉर्मेट बदला हुआ हो सकता है।
साई सुदर्शन पर नजरें
साई सुदर्शन भी एक नाम हैं जो टेस्ट टीम की रेस में हैं। सुदर्शन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी से कई दिग्गज प्रभावित हुए हैं। सुदर्शन के बारे में बीसीसीआई ने बताया है कि वह दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। ये बताता है कि सुदर्शन भी सेलेक्टर्स की नजरों में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।