वानखेडे़ में 'हिटमैन' का स्टैंड, माता-पिता ने किया उद्घाटन; रोहित ने कहा- मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता
वानखेड़े में शुक्रवार के एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया गया। रोहित शर्मा के माता-पिता ने बदन दबाकर पर्दा उठाया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस MCA के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार MCA के मौजूदा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के सम्मान में वानखेड़े के एक स्टैंड का नाम हिटमैन के नाम पर रखा। शुक्रवार, 16 मई को रोहित शर्मा के माता-पिता ने फीता काटकर स्टैंड का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान रोहित ने कहा कि महान खिलाड़ियों के बीच उनके नाम का स्टैंड होने को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।
मुंबई स्थिति वानखेड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार, 16 मई को एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन किया गया। इस दौरान रोहित के माता-पिता ने पर्दा उठाकर स्टैंक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, MCA के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार, MCA के मौजूदा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
𝗧𝗛𝗘 𝗥𝗢𝗛𝗜𝗧 𝗦𝗛𝗔𝗥𝗠𝗔 𝗦𝗧𝗔𝗡𝗗 🫡🏟#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #RohitSharmaStand | @ImRo45 pic.twitter.com/dqdWu6YSQ5
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 16, 2025
'मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता'
उद्घाटन कार्यक्रम में रोहित शर्मा ने कहा, आज जो हुआ, वह मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन में मैं मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना का सपना देखता था। कोई भी इस बारे में नहीं सोचता, खेल के महान खिलाड़ियों के बीच मेरा नाम होना लगाया गया है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यह इसलिए भी खास है क्योंकि मैं अभी भी खेल रहा हूं। मैंने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं।
टल गया था उद्घाटन कार्यक्रम
गौरतलब हो कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कुछ ही दिन पहले स्टैंड बनाने का एलान किया था। MCA ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वह सम्मानित करना चाहते हैं। MCA की योजना आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान ऐसा करने की थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण यह संभव नहीं हो सका।
#WATCH | Mumbai | At the inauguration ceremony of a stand in Wankhede to be named after him, Indian ODI men's cricket team captain Rohit Sharma says, "What is going to happen today, I have never dreamed of. As a kid growing up, I wanted to play for Mumbai, for India. No one… pic.twitter.com/BH2VCjmxFi
— ANI (@ANI) May 16, 2025
यह भी पढे़ं- IPL 2025: वानखेड़े में 16 मई को होगा 'रोहित शर्मा स्टैंड' का उद्घाटन, MCA ने किया एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।