Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: इंग्‍लैंड दौरे के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी प्‍लेइंग 11, विराट कोहली की जगह लेगा ये बल्‍लेबाज

    आईपीएल 2025 खत्‍म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। 20 जून से शुरू होने वाली इन 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद उनकी जगह कौन लेगा यह भी बड़ा सवाल है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 16 May 2025 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जाएंगे 5 टेस्‍ट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 खत्‍म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। 20 जून से शुरू होने वाली इन 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद उनकी जगह कौन लेगा, यह भी बड़ा सवाल है। इन सबके बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश चोपड़ा ने चुनी संभावित टीम

    आकाश चोपड़ा ने अपने YouTube चैनल पर बताया कि इंग्‍लैंड दौरे पर कौन-कौन ओपनिंग कर सकता है। इतना ही विराट कोहली के संन्‍यास के बाद 4 नंबर पर कौन बल्‍लेबाजी कर सकता है, उन्‍होंने इस सवाल का भी जवाब दिया। हालांकि, आकाश ने प्‍लेइंग 11 में सरफराज खान, करुण नायर और ध्रुव जुरेल की जगह ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया।

    आकाश चोपड़ा ने ओपनिंग की जिम्‍मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को दी। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में दोनों ओपनिंग कर चुके हैं। यशस्‍वी पहली बार इंग्‍लैंड जा रहे हैं। ऐसे में आकाश ने उम्‍मीद जताई कि वह अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। उन्‍होंने नंबर 3 पर साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल को चुना। साई इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

    विराट कोहली की जगह 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को चुना। गिल को टेस्‍ट की कप्‍तानी भी सौंपी जा सकती है। 5 नंबर पर उन्‍होंने विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को जगह दी है। साथ ही 6 पर नीतीश रेड्डी को चुना है। वह ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। दूसरे ऑलराउंडर के रूप में आकाश ने रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में रखा है। जडेजा लोअर ऑर्डर में बल्‍लेबाजी के साथ ही स्पिन गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। नंबर 8 पर उन्‍होंने शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर में से किसी एक पर भरोसा जताया। साथ ही तेज गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्म सिराज, मोहम्मद शमी/प्रसिद्ध कृष्णा को दी है।

    आकाश चोपड़ा ने चुनी संभावित प्‍लेइंग 11

    यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/प्रसिद्ध कृष्णा।