Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार? ये नाम हैं रेस में

    रोहित शर्मा को भारत के सबसे सफल ओपनरों में गिना जाता है। उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं लेकिन रोहित के टेस्ट संन्यास के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा। इस रेस में कौनसे खिलाड़ी रेस में हैं हम बताते हैं आपको।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 07 May 2025 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल को टेस्ट में मिलेगा नया जोड़ीदार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। रोहित के इस ऐलान के बाद सभी की नजरें इस बात पर हैं कि उनकी जगह अब टेस्ट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित भारत के सफल टेस्ट ओपनरों में गिने जाते हैं। हालांकि, बीती कुछ सीरीजों से उनकी बल्लेबाजी चल नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी की थी, लेकिन ओपनिंग में वापस लौटे थे। उनकी और टेस्ट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने कम समय में ही अच्छी सफलता दिलाई, लेकिन अब जायसवाल को नया जोड़ीदार मिलेगा। कौन हो सकता है ये खिलाड़ी, आइए बताते हैं आपको।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? रेस में ये नाम

    कौन होगा टीम इंडिया का नया टेस्ट ओपनर?

    केएल राहुल

    केएल राहुल इस रेस में सबसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग की थी। उनकी और यशस्वी की जोड़ी ने प्रभावित किया था। राहुल ने शानदार पारी खेली थी और इसी कारण रोहित को अगले टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी थी। राहुल टेस्ट ओपनर ही हैं, लेकिन रोहित के कारण उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिल रहा था। हालांकि, अब राहुल ओपनिंग में दिख सकते हैं।

    शुभमन गिल

    शुभमन गिल भी एक नाम हैं जो बतौर ओपनर रोहित की जगह ले सकते हैं। टेस्ट में वह पहले रोहित के साथ ओपनिंग ही करते थे, लेकिन जायसवाल के कारण उन्हें नंबर-3 पर खेलना पड़ रहा था। गिल को अगर एक बार फिर ओपनिंग में मौका मिल जाए तो हैरानी नहीं होगी।

    ऋतुराज गायकवाड़

    एक नाम जिसे लेकर काफी चर्चा होती रही है और उसे टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से उपयुक्त माना जाता है वो हैं ऋतुराज गायकवाड़। गायकवाड़ की तकनीक की कई लोगों ने तारीफ की है और इसी कारण उनको बार-बार टेस्ट टीम में लाने की चर्चा होती रही है। गायकवाड़ ओपनर हैं और सेलेक्टर्स की नजरों में हैं। अगर सेलेक्शन कमेटी किसी नए खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी तो गायकवाड़ का नाम भी इस रेस में शामिल है।

    साई सुदर्शन

    आईपीएल-2025 में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे साई सुदर्शन की क्लास बल्लेबाजी के भी कई दिग्गज मुरीद हुए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया था कि उन्हें आने वाले इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह मिलनी चाहिए। सुदर्शन भारत के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं और शतक भी जमा चुके हैं। उन्हें टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है और उनका नाम भी रोहित शर्मा का स्थान लेने की रेस में है।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Test Retirement: IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा ने किया संन्‍यास का एलान, टेस्ट को कहा अलविदा