Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन होगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? ये नाम हैं रेस में
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित ने आईपीएल के बीच में ये फैसला किया है। अब इसके बाद सवाल है कि अब उनकी जगह टीम की कप्तानी किसके जिम्मे आएगी। इस रेस में कई नाम हैं लेकिन जो सबसे आगे हैं उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सभी को हैरान करते हुए आईपीएल-2025 के बीच में रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला किया है और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस बात की अटकलें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से लगाई जा रही थीं, लेकिन रोहित साथ ही ऐसी भी खबरें थी कि रोहित अभी टेस्ट से संन्यास के मूड में नहीं हैं और इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। लेकिन रोहित ने अपना फैसला सुना दिया। अब सवाल ये है कि रोहित की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी कौन करेगा।
रोहित के विकल्पों पर नजर डालें उससे पहले रोहित के टेस्ट आंकड़े देखें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले जिनमें 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढे़ं- IPL 2025 के बीच Rohit Sharma ने किया संन्यास का एलान, टेस्ट को कहा अलविदा
रोहित की जगह लेने की रेस में ये नाम
जसप्रीत बुमराह
रोहित की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी में जो नाम सबसे आगे है वो हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी संभाली थी। वह टेस्ट टीम के उप-कप्तान भी हैं। बुमराह के कप्तान बनने की रेस में अगर कोई परेशानी आ सकती है तो उनकी फिटनेस है।
शुभमन गिल
बुमराह के बाद वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल रोहित की जगह लेने के दावेदार हैं। गिल को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का समर्थन हासिल है। साथ ही भविष्य को देखते हुए गिल उपयुक्त विकल्प हैं। वह आईपीएल में गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं और काफी प्रभावित किया है। गिल का करियर काफी लंबा है और अगर वह सफल रहे तो फिर भारत को लंबे समय तक कप्तान मिल जाएगा।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत एक और नाम हैं जो रेस में हैं। विराट कोहली ने जब टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब पंत का नाम कप्तानी की रेस में था, लेकिन वह रोहित से पीछे रह गए थे। पंत टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं और टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छे से जानते हैं। पंत आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।