जानें कौन हैं Urvil Patel, बीच सीजन चेन्नई में मिला मौका, अब धोनी ने करा दिया डेब्यू
आईपीएल 2025 के 57वें मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स टकरा रही हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। कोलकाता ने इस मैच में 1 बदलाव किया। वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे को मौका मिला। वहीं चेन्नई कई बदलाव के साथ उतरी है। उर्विल पटेल ने चेन्नई की ओर से आईपीएल डेब्यू किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57वें मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स टकरा रही हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। कोलकाता ने इस मैच में 1 बदलाव किया। वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे को मौका मिला। वहीं चेन्नई कई बदलाव के साथ उतरी है। उर्विल पटेल ने चेन्नई की ओर से आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने 11 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के लगाए। हर्षित राणा ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।
INTENT ON DEBUT👏🏻💥#KKRvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/LrzJSLbV8O
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 7, 2025
वंश बेदी की जगह मिला मौका
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने वंश बेदी की जगह गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को फ्रेंचाइजी में शामिल किया था। वंश बेदी चोट के कारण आईपीएल 2025 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। 26 वर्षीय उर्विल 30 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस पर CSK से जुड़े हैं। वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) का हिस्सा थे।
🚨 Toss 🚨@KKRiders won the toss and elected to bat against @ChennaiIPL
Updates ▶️ https://t.co/ydH0hsB7rk #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/fZ2UKkxAY4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
उर्विल ने लगाए थे 29 सिक्स
उर्विल ने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह पारियों में 78.75 की औसत और लगभग 230 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि उनकी टीम गुजरात नॉकआउट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई, लेकिन उर्विल छह मैचों में 29 छक्के लगाकर प्रतियोगिता में टॉप सिंक्स हिटर बनकर उभरे। रजत पाटीदार दस मैचों में 27 छक्कों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने उतारी टेस्ट जर्सी, हिटमैन की 5 पारियों को भुलाना मुश्किल
इंदौर में त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है। कुल मिलाकर उर्विल ने 47 टी20 पारियों में 170.38 की स्ट्राइक रेट से 1162 रन बनाए हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में धमाल मचाने के बाद उर्विल ने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस साल फरवरी में राजकोट में क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ 197 गेंदों पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 140 रन की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।