Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma Test Retirement: रोहित की इंस्‍टा स्‍टोरी ने भारतीय क्रिकेट में मचाया कोहराम, हिटमैन ने टेस्‍ट फॉर्मेट को कहा अलविदा

    आईपीएल 2025 के बीच रोहित शर्मा ने टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान कर दिया है। लीग के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड का दौरा करने वाली थी। इससे पहले यह भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है। 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इस सीरीज से भारतीय टीम नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत भी करेगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 07 May 2025 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित ने टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान किया। इमेज- बीसीसआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया है। इंग्‍लैंड दौरे से पहले यह भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड जाएगी। इस दौरे पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्‍ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। इस सीरीज से भारतीय टीम नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    रोहित ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।

    रोहित के टेस्‍ट करियर पर एक नजर

    रोहित शर्मा ने अपने करियर में 67 टेस्‍ट खेले। इस दौरान 116 पारियों में उन्‍होंने 40.57 की औसत और 57.05 की स्‍ट्राइक रेट से 4301 रन बनाए। टेस्‍ट में रोहित ने 18 अर्धशतक के साथ ही 12 शतक भी लगाए। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 212 था। टेस्‍ट में रोहित शर्मा ने 2 विकेट भी चटकाए हैं।

    रोहित ने 24 टेस्‍ट में कप्‍तानी भी की

    रोहित की कप्‍तानी में भारत ने 24 टेस्‍ट खेले और 12 में मैच दर्ज की। 9 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। साथ ही 3 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। रोहित की कप्‍तानी में भारत को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में शर्मनाक हार मिली थी। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने घर पर भारत को 3-1 से शिकस्‍त दी थी। इससे पहले न्‍यूजीलैंड ने भारत को टेस्‍ट में 3-0 से धूल चटाई थी। ऐसे में इंग्‍लैंड दौरे पर बीसीसीआई नए कप्‍तान की तलाश कर रही थी। पिछले कुछ टेस्‍ट में रोहित का बल्‍ला भी चला था।

    इससे पहले रोहित टी20 इंटरनेशनल से भी संन्‍यास ले चुके थे। ऐसे में वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई को अब टेस्‍ट में नए कप्‍तान की तलाश होगी। इस लिस्‍ट में जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल का नाम आगे चल रहा है।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा का लगा बड़ा झटका, भारतीय टीम की कप्‍तानी पर मंडरा रहा संकट