IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, भारतीय टीम की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट
सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाने और अगले महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए किसी नए कप्तान को चुनने का फैसला किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा रहते हैं या नहीं। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इस सीरीज से भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत भी करेगी। इस बीच रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर सामने आई है। सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा को भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाने और इंग्लैंड दौरे के लिए किसी नए कप्तान को चुनने का फैसला किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा रहते हैं या नहीं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड सिलेक्टर्स के फैसले का समर्थन करेगा। टेस्ट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। हालांकि, 38 साल के रोहित वनडे में नजर आते रहेंगे। रोहित ने अब तक 67 टेस्ट खेले हैं। 116 पारियों में उन्होंने 40.57 की औसत और 57.05 की स्ट्राइक रेट से 4301 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। इसके बाद बोर्ड इंग्लैंड दौरे पर रोहित को कप्तान बनाने के लिए उत्सुक था। रोहित ने भी हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड 23’ में इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ आक्रमण की अगुआई करने को लेकर अपनी उत्सुकता के बारे में बात की थी। सिलेक्टर्स ने पिछले महीने भारतीय टेस्ट टीम में रोहित के भविष्य को लेकर कई चर्चाएं की थीं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र के अनुसार, "चयनकर्ताओं की सोच स्पष्ट है। वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान चाहते हैं और रोहित कप्तान के तौर पर फिट नहीं बैठते। खास तौर पर उनकी टेस्ट फॉर्म को देखते हुए। वे अगले टेस्ट साइकिल के लिए एक युवा कप्तान को तैयार करना चाहते हैं। सिलेक्शन कमेटी ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि रोहित टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे।"
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया 12 मैच ही जीत सकी है। 9 में टीम को हार मिली है और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार का मुंह देखना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 3-1 से रौंदा था। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।