Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि सुनक ने ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी का श्रेय भारत को दिया, बीसीसीआई की जमकर की तारीफ

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:04 PM (IST)

    ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आईपीएल 2025 फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। सुनक ने ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी का श्रेय भारत को दिया और बीसीसीआई की जमकर तारीफ की। सुनक ने आईपीएल के महत्‍व को भी बताया। सुनक ने कहा कि आईपीएल के कारण क्रिकेट बदल गया है। उन्‍होंने कहा कि कोई भी क्रिकेटर इस लीग में खेलना चाहता है।

    Hero Image
    ऋषि सुनक ने भारत को ओलंप‍िक में क्रिकेट की वापसी का श्रेय दिया

    प्रेट्र, अहमदाबाद। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक सदी के लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी को भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव से जोड़ा और साथ ही आईपीएल और बीसीसीआई की परिवर्तन लाने की काबिलियत की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट को 1900 के बाद पहली बार लास एंजिल्स ओलंपिक 2028 की स्पर्धाओं की सूची में शामिल किया गया है। अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल देखने पहुंचे सुनक ने कहा कि यह 21वीं सदी में भारत के असर का संकेत है।

    उन्‍होंने कहा, 'भारत के जुनून, भारत के स्वाद का वैश्विक प्रभाव है। क्रिकेट की 100 साल में पहली बार ओलंपिक में वापसी क्यों हुई है? भारत की वजह से।'

    यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Final: पंजाब ने जीता टॉस, लेकिन 'पक्का' हो गया RCB का चैंपियन बनना! समझें कैसे

    आईपीएल ने बदला क्रिकेट

    क्रिकेट के मुरीद सुनक ने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल से आए बदलावों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट को बदल दिया है। मुझे लगता है कि कोई भी क्रिकेटर चाहे कहीं का भी हो, वो अपने करियर के किसी भी पड़ाव में आईपीएल में खेलना चाहता है।

    महिलाओं के क्रिकेट के लिए भी यह बहुत बढ़‍िया रहा है क्योंकि महिला प्रीमियर लीग में काफी ज्यादा लड़कियां खेल रही हैं। उन्होंने आईपीएल के इंग्लैंड के क्रिकेट पर हुए असर की बात करते हुए जैकब बेथेल जैसे खिलाड़‍ियों के हालिया प्रदर्शन का उदाहरण दिया।

    बेथेल की तारीफ की

    सुनक ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़‍ियों को देखिए जो इसमें खेल रहे हैं और वे बेहतर होते जा रहे हैं। मैं पिछले हफ्ते एजबेस्टन में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे देख रहा था। जैकब बेथेल ने शानदार पारी खेली। आईपीएल ने क्रिकेटर के तौर पर उनमें सुधार किया है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच फाइनल के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां

    comedy show banner
    comedy show banner