IPL 2025 Final, RCB Vs PBKS Live Score:17 साल बाद आरसीबी बनी चैंपियन, पंजाब को मात दे जीता पहला खिताब
RCB Vs PBKS LIVE Score: आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है। आरसीबी ने अपने चौथे प्रयास में ये ट्रॉफी उठाई है। पंजाब का पहला खिताब जीतने का सपना टूट गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 17 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी उठा ली है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसका गवाह बना। आईपीएल-2025 के खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 184 रन ही बना सकी
एक समय आरसीबी 200 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में पंजाब ने वापसी की और उसे इस स्कोर तक जाने नहीं दिया।
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जिसमें उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे। पंजाब के लिए अर्शदीप और जेमिसन ने तीन-तीन विकेट लिए।
RCB Vs PBKS Live Score: रजत पाटीदार ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ ही रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया है। वह पहली बार किसी आईपीएल टीम की कप्तानी कर रहे थे और अपने पहले ही प्रयास में टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।
RCB Vs PBKS Live Score: आईपीएल को मिला नया चैंपियन
आरसीबी को नया चैंपियन मिल गया है। अभी तक मुंबई इंडियंस (5 बार), चेन्नई सुपर किंग्स ( 5 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स ( 3 बार), सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार), डेक्कन चार्जस ( 1 बार), गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ( 1-1 बार) ने खिताब जीता था।
RCB Vs PBKS Live Score: विराट कोहली हुए भावुक
आईपीएल के पहले सीजन से आरसीबी के लिए खेल रहे विराट कोहली इस खिताबी जीत के बाद भावुक हो गए और मैदान पर बैठकर रोने लगे। आरसीबी इस समय पूरे मैदान पर जश्न मना रही है।
RCB Vs PBKS Live Score: आरसीबी ने जीता पहला खिताब
आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे जो वो बना नहीं पाई और अपना पहले खिताब से महरूम रह गई।
RCB Vs PBKS Live Score: 18 ओवरों का खेल खत्म
18 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। पंजाब ने सात विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं। दो ओवरों में उसे जीत के लिए 42 रनों की जरूरत है।
RCB Vs PBKS Live Score: ओमरजई आउट
ओमरजई आउट हो गए हैं और इसी के साथ पंजाब ने अपना सातवां विकेट खो दिया है। यश दयाल ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर उनको आउट किया। इसी के साथ आरसीबी ने जीत की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं।
RCB Vs PBKS Live Score: आरसीबी का पलड़ा भारी
17 ओवरों के खेल के बाद आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा है। पंजाब ने अभी तक छह विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं। तीन ओवरों में पंजाब को जीत के लिए 47 रन चाहिए।
RCB Vs PBKS Live Score: मार्कस स्टोइनिस आउट
भुवनेश्वर ने पंजाब को 17वें ओवर में एक और झटका दे दिया है। चौथी गेंद पर उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया है। इसी के साथ पंजाब ने अपना छठा विकेट खो दिया है।
RCB Vs PBKS Live Score: नेहाल वढेरा लौटे पवेलियन
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंजाब को एक और झटका लग गया है। नेहाल वढेरा पवेलियन लौट गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें पांड्या के हाथों कैच कराया।
नेहाल वढेरा- 15 रन, 18 गेंद 1x6
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब की लड़ाई जारी
पंजाब की लड़ाई इस समय जारी है। 16वें ओवर में पंजाब ने कुल 17 रन बनाए हैं। हेजलवुड के इस ओवर में दो छक्के आए। 16 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट खोकर 136 रन बनाए हैं।
RCB Vs PBKS Live Score: 15 ओवरों का खेल खत्म
पंजाब की पारी के 15 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। पंजाब ने चार विकेट खोकर 119 रन बनाए हैं। पांच ओवरों में अब पंजाब को चाहिए 72 रन।
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब संकट में
पंजाब की टीम संकट में है। उसके बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे है। 14वां ओवर फेंकने आए सुयश ने सिर्फ चार रन ही दिए 14 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट खोकर 106 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: पंंजाब का स्कोर 100 के पार
पंजाब की पारी के 13 ओवर हो गए हैं। इस टीम ने चार विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। यहां से पंजाब को पहला खिताब जीतने के लिए 90 रन और चाहिए।
RCB Vs PBKS Live Score: इंग्लिस आउट
13वें ओवर की पहली गेंद पर पांड्या ने पंजाब को एक और बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने सेट बल्लेबाज इंग्लिस को पवेलियन भेज दिया है। लॉन्ग ऑन पर लिविंगस्टन ने उनका कैच लपका।
जोस इंग्लिस- 39 रन, 23 गेंद 1x4 4x6
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब दबाव में
कप्तान अय्यर का विकेट खोने के बाद पंजाब की टीम दबाव में आ गई है। अब पूरी उम्मीदें जोस इंग्लिस पर टिकी हैं। उनके साथ इस समय नेहाल वढेरा हैं। 12 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 98 रन।
RCB Vs PBKS Live Score: पांड्या की बेहतरीन गेंदबाजी
11वां ओवर फेंकने वाले पांड्या ने इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का खाया, लेकिन फिर वापसी की और सिर्फ एक रन दिया। इस ओवर से आए कुल 11 रन और पंजाब का स्कोर है तीन विकेट पर 88 रन।
RCB Vs PBKS Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। पंजाब ने यहां तक आते-आते तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। इंग्लिस और वढेरा इस समय क्रीज पर हैं।
RCB Vs PBKS Live Score: अय्यर लौटे पवेलियन
श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं। ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा झटका है। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें आउट किया। शेफर्ड की गेंद अय्यर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों में चली गई।
श्रेयस अय्यर- 1 रन, 2 गेंद
RCB Vs PBKS Live Score: नौ ओवर खत्म
पंजाब की पारी के नौ ओवर हो गए हैं और इस टीम ने यहां तक आते-आते दो विकेट खोकर 74 रन बनाए हैं।
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब का दूसरा विकेट गिरा
पंजाब का दूसरा विकेट गिर गया है। पांड्या ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। उनका कैच गली पर भुवनेश्वर कुमार ने लपका।
प्रभसिमरन सिंह- 26 रन, 22 गेंद, 6-2
RCB Vs PBKS Live Score: सुयश का महंगा ओवर
आठवां ओवर फेंकने आए सुयश की प्रभसिमरन सिंह ने जमकर कुटाई की और दो छक्के मारे। इस ओवर में लेग स्पिनर ने 15 रन लुटाए। आठ ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 70 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: पांड्या का किफायती ओवर
सातवां ओवर फेंकने आए क्रुणाल पांड्या ने किफायती गेंदबाजी की है और इस ओवर में सिर्फ तीन रन ही दिए हैं। सात ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 55 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में पंजाब ने 52 रन बनाए हैं और आरसीबी को सिर्फ एक सफलता मिली है। प्रभसिमरन और इंग्लिस की जोड़ी मैदान पर है।
RCB Vs PBKS Live Score: प्रियांश आर्या आउट
पंजाब को पहला झटका लग गया है। प्रियांश आर्या पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए हैं। उनका कैच फिल सॉल्ट ने पकड़ा जो बेहद ही शानदार था। हेजलवुड की गेंद पर प्रियांश ने डीप मिडविकेट पर शॉट मारा और फिल भागते हुए गए। उन्होंने कैच लपक लिया था, लेकिन बाउंड्री में जाने वाले थे। तभी गेंद उन्होंने बाहर फेंकी और फिर अंदर आकर कैच लपका।
RCB Vs PBKS Live Score: आरसीबी को विकेट की तलाश
चार ओवरों का खेल हो गया है। पंजाब को सधी हुई शुरुआत मिली है, लेकिन आरसीबी को सफलता नहीं मिली है। चार ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: हेजलवुड का अच्छा ओवर
तीसरा ओवर फेंकने आए हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ पांच रन दिए। तीन ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: यश दयाल का महंगा ओवर
दूसरा ओवर लेकर आए यश दयाल अच्छा ओवर फेंक रहे थे, लेकिन आखिरी गेंद उन्होंने लेग स्टम्प पर फेंकी जिसपर प्रियांश ने चौका मार दिया। ओवर से आए कुल 10 रन। दो ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन।
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब की तेज शुरुआत
पंजाब को तेज शुरुआत मिली है। ओवर की पहली गेंद पर चौका आया तो आखिरी गेंद पर छक्का। इस ओवर में कुल 13 रन आए।
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब की पारी शुरू हो गई है। इस टीम को जीतने के लिए 190 रनों की जरूरत है। प्रियांश ्आर्या और प्रभसिमरन सिंह पर टीम को अच्छी शुरुआत देने का दारोमदार है।
RCB Vs PBKS Live Score: आरसीबी की पारी खत्म, पंजाब को 191 रनों का टारगेट
आरसीबी की पारी खत्म हो गई है। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए और आरसीबी को 190 रनों पर ही रोक दिया। आरसीबी ने नौ विकेट गंवाए, लेकिन 200 के पार स्कोर नहीं ले जा सकी।
RCB Vs PBKS Live Score: पांड्या आउट
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने पांड्या को आउट कर दिया है। इसी के साथ आरसीबी ने अपना आठवां विकेट खो दिया है।
RCB Vs PBKS Live Score: अर्शदीप ने शेफर्ड को किया आउट
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन भेज दिया है। वह एलबीडब्ल्यू हुए। शेफर्ड ने रिव्यू लिया जो बेकार गया।
RCB Vs PBKS Live Score: जितेश शर्मा आउट
जितेश शर्मा आउट हो गए हैं। उन्हें विजयकुमार विशाक ने आउट किया है। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर विजय ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
विजयकुमार - 24रन, 10 गेंद, 4-2 6-2
RCB Vs PBKS Live Score: लिविंगस्टन लौटे पवेलियन
लियाम लिविंगस्टन पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें जेमीसन ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। वह एलबीडब्ल्यू हुए। बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जो असफल रहा।
लिविंगस्टन- 25 रन,15 गेंद, 6-2
RCB Vs PBKS Live Score: विराट कोहली आउट
विराट कोहली आउट हो गए हैं। उमरजई ने उनका विकेट लिया। 15वें ओवर की पांचवीं गेंद उमरजई ने छोटी फेंकी जिसे कोहली ने पुल किया, लेकिन गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और उमरजई ने भागकर उनका कैच लपका।
विराट कोहली- 43 रन, 35 गेंद, 4-3
RCB Vs PBKS Live Score: चहल का महंगा ओवर
14वां ओवर फेंकने आए चहल काफी महंगे साबित हुए। इस ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टन ने छक्का मारा और फिर एक रन लेकर कोहली को स्ट्राइक दी जिन्होंने चौका मारा। इस ओवर से आए कुल 14 रन।
RCB Vs PBKS Live Score: 13 ओवरों का खेल खत्म
13 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। आरसीबी की पारी धीमी पड़ गई है। पंजाब के गेंदबाजों ने उसके बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए हैं। आरसीबी का स्कोर इस समय तीन विकेट खोकर 111 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: आरसीबी के 100 रन पूरे
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर लिविंगस्टन ने आरसीबी के 100 रन पूरे कर दिए। टीम की उम्मीदें पर लिविंगस्टन और कोहली पर हैं।
RCB Vs PBKS Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
आरसीबी की पारी के 10 ओवर हो गए हैं। इन 10 ओवरों में आरसीबी ने अपने दो विकेट खो दिए हैं और 87 रन बनाए हैं। पावरप्ले के बाद आरसीबी के बल्लेबाज ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए हैं।
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब ने बांधे आरसीबी के हाथ
मंयक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद आरसीबी की टीम के हाथ बंध गए हैं और इसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है। नौ ओवरों के बाद आरसीबी ने एक विकेट खोकर 80 रन बनाए हैं।
RCB Vs PBKS Live Score: मयंक अग्रवाल हुए आउट
मयंक अग्रवाल आउट हो गए हैं। सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने उन्हें अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया।
मयंक अग्रवाल- 24 रन, 18 गेंद 2x4 1x6
RCB Vs PBKS Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में आरसीबी ने अच्छी बल्लेबाजी की है और पंजाब को परेशान किया है। विराट और मयंक ने शुरुआती झटकों से बाहर निकाल दिया। छह ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 56 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: ओमरजई का अच्छा ओवर
ओमरजई ने पांचवां ओवर फेंका और शानदार गेंदबाजी की। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ सात रन दिए। पांच ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट खोकर 46 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: जेमीसन का औसत ओवर
चौथा ओवर फेंकने आए जेमीसन ने अच्छी गेंदबाजी की और इस ओवर में सिर्फ नौ रन ही दिए। चार ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के नुकसान के 39 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: मयंक ने दिखाए हाथ
तीसरे नंबर पर उतरे मयंक अग्रवाल ने अपने हाथ दिखाए हैं। उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप पर छक्का मारा। तीन ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट के 30 रन है।
RCB Vs PBKS Live Score: फिल सॉल्ट आउट
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आरसीबी को बड़ा झटका लग गया है। काइल जेमीसन ने फिल सॉल्ट को कप्तान अय्यर के हाथों कैच करा दिया।
फिल सॉल्ट- 16 (9 गेंद 2x4 1x6
RCB Vs PBKS Live Score: आरसीबी की तेज शुरुआत
आरसीबी को तेज शुरुआत मिली है। पहले ओवर में सॉल्ट ने अर्शदीप पर एक चौका और एक छक्का मारा। इस ओवर में आए कुल 13 रन।
RCB Vs PBKS Live Score: आरसीबी की पारी शुरू
आरसीबी की पारी शुरू हो गई है। विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट मैदान पर हैं। पंजाब की तरफ से पहला ओवर अर्शदीप सिंह फेंक रहे हैं।
RCB Vs PBKS Live Score: कोहली की बदलेगी किस्मत?
आरसीबी इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। ये पहली बार है जब फाइनल में आरसीबी के हिस्से पहले बैटिंग आई है। 2009 में आरसीबी ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी थी। 2001 में चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी थी। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी थी।
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स इलेवन: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, विजयकुमार विशाक, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
RCB Vs PBKS Live Score: आरसीबी की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
RCB Vs PBKS Live Score: पंजाब ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। आरसीबी भी बिना बदलाव के उतरी है।
RCB Vs PBKS Live Score: क्लोजिंग सेरेमनी खत्म
आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी खत्म हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर और भारत की सेनाओं के सम्मान में शंकर एहसान रॉय ने गाने गए और कई शानदार प्रस्तुतियां दीं।
RCB Vs PBKS Live Score:क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत
क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी है। केसरी फिल्म के गाने, ऐ मेरी जमीन पर डांस परफॉर्मेंस से इसकी शुरुआत हुई है।
RCB Vs PBKS Live Score: नए चंपियन का दिन
आईपीएल-2025 का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से है। इस मैच में जो टीम जीतेगी वो पहली बार चैंपियन बनेगी। यानी इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है।