Rishabh Pant ने खेल भावना की मिसाल पेश की, Jitesh Sharma के खिलाफ रनआउट की अपील वापस ली - Video वायरल
लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के 70वें मैच में एक गजब का दृश्य देखने को मिला। एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को मांकड करने की कोशिश की। मगर एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने खेल भावना की मिसाल पेश करते हुए रन आउट की अपील वापस ली। जितेश शर्मा ने नाबाद 85 रन की पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में खेल भावना की मिसाल पेश की। पंत ने जितेश शर्मा के खिलाफ रन आउट की अपील वापस लेकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह घटना पारी के 17वें ओवर की है। दिग्वेश राठी ने आखिरी गेंद पर मांकड किया और जितेश शर्मा को रन आउट करने की जोरदार अपील की। मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद लेने की ठानी।
रीप्ले में दिखा कि जितेश शर्मा क्रीज से काफी बाहर थे, लेकिन फिर उन्हें नॉट आउट दिया गया। ऐसा रिलीज प्वाइंट को देखते हुए किया गया। पंत ने भी अपील खारिज करने की गुजारिश की।
Digvesh rathi run-out jitesh at non-striker end but Then Rishabh Pant took the appeal back and Jitesh hugged Pant
Hello my dear pant
You had already won my heart, but today you made me cry.
Thankyou @RishabhPant17pic.twitter.com/CtnpL6JeMH
— khabresh (@khab_resh) May 27, 2025
एलएसजी को मिली हार
ऋषभ पंत ने बेशक अपील वापस लेकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। इकाना स्टेडियम पर आरसीबी की जीत के हीरो जितेश शर्मा ही रहे, जिनके खिलाफ पंत ने रन आउट की अपील वापस ली। जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 85 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा की पारी पंत के शतक पर भारी, आरसीबी ने रिकॉर्ड जीत के साथ बनाई पहले क्वालिफायर में जगह
आरसीबी पहले क्वालीफायर में पहुंचा
बता दें कि ऋषभ पंत (118*) के शतक के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 के 70वें मैच में पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इस जीत के साथ ही आरसीबी ने पहले क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की की, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा। आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर 29 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा। वहीं, एलएसजी ने अपने अभियान का अंत प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रहते हुए किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।