Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs RCB: जितेश शर्मा की पारी पंत के शतक पर भारी, आरसीबी ने रिकॉर्ड जीत के साथ बनाई पहले क्वालिफायर में जगह

    लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल-2025 का अंत जीत के साथ नहीं कर पाई और अपने आखिरी मैच में आरसीबी ने उसे हरा दिया। लखनऊ की इस हार से आरसीबी के अरमान पूरे हुए हैं। आरसीबी की टीम अब टॉप-2 में फिनिश करने में सफल रही है। इसमें कार्यवाहक कप्तान जितेश शमा का अहम रोल रहा।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 27 May 2025 11:47 PM (IST)
    Hero Image
    जितेश शर्मा ने तूफानी पारी से दिलाई आरसीबी को जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जितेश शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आरसीबी ने टॉप-2 में जगह बना ली है। जितेश की नाबाद 85 रनों की पारी लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के नाबाद 118 रनों की पारी पर भारी पड़ गई। लखनऊ ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। आरसीबी ने ये स्कोर 18.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ पंजाब किंग्स ने पहल नंबर, आरसीबी दूसरे नंबर, गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई ने चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है। पंजाब और आरसीबी पहला क्वालिफायर खेलेंगी। वहीं मुंबई और गुजरात एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी।

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने शतक पूरा करने के बाद मनाया अनोखा जश्‍न, वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी की कर डाली नकल - Video

    अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई आरसीबी

    आरसीबी को 228 रनों का टारगेट मिला था। विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। चार ओवरों में ही इन दोनों ने स्कोरबोर्ड पर 50 रन टांग दिए थे। छठे ओवर की चौथी गेंद पर आकाश सिंह ने सॉल्ट को आउट किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 19 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए हैं। रजत पाटीदर सात गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए।

    लियाम लिविंगस्टन खाता तक नहीं खोल सके। विराट कोहली दूसरे छोर से रन बना रहे थे। उन्हें मयंक अग्रवाल का साथ मिल रहा था। कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके कुछ देर बाद वह आउट हो गए। आवेश खान ने बडोनी के हाथों उनको कैच कराया। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उनका विकेट गिरा। कोहली ने  30 गेंदों का सामना कर 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। 

    जितेश का कमाल

    इसके बाद मैदान पर उतरे आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान जितेश ने आते ही तूफान मचा दिया। उन्होंने जमकर रन बटोरे और टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। इसमें किस्मत ने भी उनका साथ दिया। 17वें ओवर की पहली गेंद पर दिग्वेश राठी ने आयुष बडोनी के हाथों उन्हें कैच करा दिया था, लेकिन ये नौ बॉल निकली। इसकी अगली गेंद पर ही जितेश ने छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया।

    इसके बाद जितेश रुके नहीं। उन्होंने विल ओ रोर्के द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में 21 रन कूटे। इसके बाद टीम की जीत महज औपचारिकता बची थी जिसे अगले ओवर में पूरी कर दी। जितेश ने 33 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। उनके साथ मयंक अग्रवाल नाबाद रहे। उन्होंने 23 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। आरसीबी की ये जीत रिकॉर्ड जीत है। ये आईपीएल में तीसरा सबसे सफल चेज है। 

    पंत-मार्श का धमाल

    इसके पहले बेंगलुरू के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। लखनऊ को सिर्फ 25 रन के कुल स्कोर पर मैथ्यू ब्रीत्जके के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद पंत और मिचेल मार्श के सामने बेंगलुरू के गेंदबाजों की एक न चली। दोनों बल्लेबाजों ने आरसीबी के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पंत आईपीएल के सबसे खराब दौर से गुजर रहे थे, लेकिन लखनऊ में आठवें और लीग के आखिरी मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तूफानी शतक जड़कर यह बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें स्टार खिलाड़ी माना जाता है। पंत का बल्ला रन उगल रहा है तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक था, लेकिन एक कसक सभी के मन में थी शायद विरोधी टीमों के प्रशंसक के दिल में भी कि... हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी।

    सिर्फ एक मैच से एलएसजी शीर्ष-चार में जगह बनाने से चूक गई। इस मुकाबले से पहले पंत ने 13 मैचों की 12 पारियों में करीब 12 के औसत से सिर्फ 151 रन जोड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.8 था। पंत की खराब बल्लेबाजी का ही परिणाम रहा कि लखनऊ लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। हालांकि, इंग्लैंड दौरे से पहले पंत ने यादगार पारी खेलकर चयन समिति के भरोसे को कायम रखा है।

    उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर टीम के लिए विशाल स्कोर की नींव रख दी। यह इकाना स्टेडियम में एलएसजी की ओर से दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी है। पंत ने 29 गेंदों पर पांच चौके व तीन छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने दूसरा अर्धशतक पूरा करने में सिर्फ 24 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही पंत 54 गेंदों पर शतक जमाने वाले लखनऊ के पहले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने शतक पूरा करने के बाद जिस अंदाज में फ्लिप कर जश्न मनाया, वह क्षण देखने लायक था।

    मार्श के नाम बड़ी उपलब्धि

    मौजूदा सीजन में लखनऊ ने जितने भी मैच जीते हैं उनमें विदेशी खिलाड़ियों खासकर निकोलस पूरन, एडम मार्करैम और मिचेल मार्श की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरसीबी से मैच में मिचेल ने इस साल अपना छठा अर्धशतक पूरा करने के एलएसजी की ओर से एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 627 रन जोड़े हैं, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: 'मैं फूट-फूटकर रोया...', CSK के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद 'थाला' के चहेते क्रिकेटर ने किया खुलासा