LSG vs PBKS: ऋषभ पंत ने शर्मनाक हार के बाद बताया कहां हुई गलती? बोले- 'हम समझ नहीं पाए...'
लखनऊ सुपरजायंट्स को मंगलवार को अपने होमग्राउंड इकाना स्टेडियम पर पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि यह स्कोर काफी नहीं था। पंत के मुताबिक एलएसजी की टीम ने 20-25 रन कम बनाए। पंत ने भरोसा दिलाया कि टीम जल्द ही दमदार वापसी करेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिन उम्मीदों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा और कप्तान बनाया उसपर वह खरे नहीं उतर पा रहे हैं। लगातार तीसरे मैच में पंत का बल्ला खामोश रहा, जिसकी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अर्शदीप की उम्दा गेंदबाजी और प्रभसिमरन की धमाकेदार बल्लेबाजी से पंजाब ने आठ विकेट से किंग साइज जीत दर्ज की। पंजाब ने लगातार दूसरी जीत हासिल की, जबकि एलएसजी की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। मंगलवार को लखनऊ के 172 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 22 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
पंत ने मानी गलती
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि इकाना स्टेडियम पर 171 रन का स्कोर काफी नहीं था। उन्होंने साथ ही कहा कि जब आप जल्दी विकेट गंवा देते हैं तो फिर बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता है। पंत ने अपनी इस बात से जरूर हैरान किया कि होमग्राउंड पर पहला मैच होने के कारण वह परिस्थितियों का आकलन नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: LSG vs PBKS: 27 करोड़ पाने वाले Rishabh Pant लगातार तीसरे मैच में फेल, घर पर भी नहीं चला बल्ला
ऋषभ पंत का बयान
यह स्कोर काफी नहीं था। हम 20-25 रन पीछे रह गए। यह खेल का हिस्सा है। यह हमारा पहला घरेलू मैच, इसलिए अभी भी परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं। जब आप शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होता है। आप हर चीज पर नियंत्रण नहीं रख सकते, लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी खेल को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा विचार धीमा विकेट पाने का था, क्योंकि हमें लगा कि यह घरेलू मैच है, यह थोड़ा रुकने वाला है। जब आप धीमी गेंदबाजी कर रहे थे तो यह यहां पर गेंद रूककर आ रहा था। हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे।
मैच का हाल
बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने इकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की जीत में बल्ले से प्रभसिमरन सिंह के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर (52*) और नेहल वाधेरा (43*) भी चमके। अर्शदीप सिंह (3 विकेट) पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।