'हम बहाने नहीं बना सकते', LSG की घर में शर्मनाक शिकस्त के बाद Rishabh Pant ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
लखनऊ सुपरजायंट्स की आईपीएल 2025 के 40वें मैच में अपने होमग्राउंड पर किरकिरी हुई। एलएसजी को इकाना स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शिकस्त मिली। लखनऊ की यह 9 मैचों में चौथी पराजय रही और वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। लखनऊ की हार का प्रमुख कारण कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद बताया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपरजायंट्स को मंगलवार को अपने होमग्राउंड इकाना स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शिकस्त मिली। लखनऊ की मौजूदा सीजन में यह चौथी हार रही। मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ की हार का प्रमुख कारण बताया।
ऋषभ पंत ने मैच के बाद प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा, 'हम 20 रन पीछे रह गए। टॉस ने बड़ी भूमिका अदा की। जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा था, उसे पिच से काफी मदद मिली। हम बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे। लखनऊ में हमेशा ऐसा ही होता है। दूसरी पारी में पिच बेहतर हो जाती है।' बातों-बातों में पंत ने अपने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा।
उन्होंने आगे कहा, 'इसी तरह पिच का रवैया रहा कि दूसरी पारी में बल्लेबाजों को मदद मिली। हम कोई बहाना नहीं बना सकते, लेकिन इससे सीख ले सकते हैं।' लखनऊ ने आयुष बडोनी को इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में आजमाया और मैच के बाद पंत ने इसका कारण बताया।
यह भी पढ़ें: LSG vs DC: लखनऊ के नवाबों की घर में कटी नाक, दिल्ली से नहीं कर पाए हिसाब बराबर
मयंक के लिए थी रणनीति
ऋषभ पंत ने कहा, 'हमने आयुष बडोनी को इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में आजमाया क्योंकि मयंक यादव को सीजन की शुरुआत में कुछ समय देना चाहते थे। हमारी कोशिश उन्हें टीम में फिट करने की थी। वो अभी एनसीए से आए हैं। हम चाहते थे कि ऐसे खिलाड़ी को भेजे, जो रन गति में इजाफा कर सके।'
लखनऊ के कप्तान ने साथ ही कहा, 'यहां की पिच ही ऐसी थी। डेविड मिलर क्रीज पर आए और हम इस विकेट पर अटक गए। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन खोजने की जरुरत है।'
लखनऊ की लगातार दूसरी हार
लखनऊ सुपरजायंट्स की मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह लगातार दूसरी शिकस्त रही। इससे पहले दोनों टीमें 24 मार्च को विशाखापत्तनम में भिड़ी थीं, जहां दिल्ली ने तीन गेंदें शेष रहते एक विकेट से जीत दर्ज की थी। राइवलरी वीक में एलएसजी हालात नहीं बदल पाया और 13 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की करारी शिकस्त सही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।