Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs DC: जिम्मेदारी से भाग रहे हैं ऋषभ पंत या टीम मैनेजमेंट को नहीं है कप्तान पर भरोसा? कन्फ्यूज दिखा लखनऊ खेमा

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:43 PM (IST)

    लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी नाराज दिखे। वह अपने तय नंबर पर बल्लेबाजी करने नहीं आए। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में वह सात नंबर पर बैटिंग करने उतरे। ये देख सभी हैरान रह गए। सबके मन में सवाल है कि पंत बैटिंग से डर रहे हैं या टीम मैनेजमेंट को उन पर भरोसा नहीं है।

    Hero Image
    ऋषभ पंत दिल्ली के खिलाफ सातवें नंबर पर उतरे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में भारी कन्फ्यूजन देखने को मिला और इसके केंद्र में रहे कप्तान ऋषभ पंत। पंत को जब बैटिंग करने आना चाहिए था वो आए नहीं और पहले ही पारी में लखनऊ ने इम्पैक्ट सब का भी इस्तेमाल कर लिया जिसे वो आसानी से दूसरी पारी के लिए बचा सकती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान ऐसा लगा कि या तो पंत अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और बैटिंग से डर रहे हैं या फिर टीम मैनेजमेंट को अपने कप्तान की बैटिंग पर भरोसा नहीं। कारण कुछ भी हो, हकीकत ये है कि पंत को जब बैटिंग करने आना था वो आए नहीं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने की मैच फिक्सिंग? फ्रेंचाइजी ने दी सफाई, जानिए क्या है पूरा मामला

    समझें पूरा माजरा

    दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरुआत दी ओर पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। लेकिन जैसे ही ये जोड़ी टूटी टीम लड़खड़ाने लगी। पहले मार्करम आउट हुए। 99 रनों पर दूसरा विकेट गिर गया। 107 रनों के कुल स्कोर पर अब्दुल समद भी आउट हो गए। अब्दुल समद जिस नंबर पर आए थे वहां पंत को आना चाहिए था। नंबर-4 उनका नंबर है जिस पर वह खेलते हैं। लेकिन वह आए नहीं।

    समद भी आउट हुए तब डेविड मिलर आए। उनके बाद टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया और आयुष बडोनी को भेज दिया। इस दौरान पंत बाउंड्री लाइन पर खड़े रहे और बल्ला घुमाते रहे। वह नाराज भी दिखे। मेंटर जहीर खान से वह लगातार बात कर रहे थे। इसलिए ये समझना मुश्किल है कि पंत खुद जानबूझ कर वहां बल्लेबाजी करने नहीं आए जहां आना था या फिर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रोक दिया। पंत फॉर्म में नहीं है, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी। ऐसे में अगर वह आते तो ज्यादा रन बना सकते थे।

    नंबर-7 पर की बल्लेबाजी

    लग रहा था कि पंत पैड पहने बैठे रहेंगे और बल्लेबाजी करने आएंगे नहीं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। जब पारी खत्म होने में दो गेंदें बची थीं तब पंत बल्लेबाजी करने सातवें नंबर पर आए। दो गेंद उन्होंने खेलीं और आखिरी गेंद पर एक अजीब शॉट खेल मुकेश कुमार को विकेट दे बैठे और बोल्ड हो गए। पंत जब आउट होकर जा रहे थे तब काफी गुस्से में थे। दिल्ली जो एक समय 200 के पार जाती दिख रही थी उसने बनाए सिर्फ छह विकेट पर 159 रन।

    यह भी पढ़ें- विराट कोहली का दोस्त बनेगा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच! RCB में कर चुका है काम, विश्व क्रिकेट में चलता है नाम