Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली का दोस्त बनेगा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच! RCB में कर चुका है काम, विश्व क्रिकेट में चलता है नाम

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:59 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बिना कोच के है। अंतरिम कोच आकिब जावेद का कार्यकाल खत्म हो गया है और पीसीबी को नए कोच की तलाश है। टीम के अगले कोच की रेस में जो नाम सबसे आगे है वो विराट कोहली का दोस्ता है और उनके साथ आरसीबी में काम कर चुका है।

    Hero Image
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जल्द मिल सकता है नया कोच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच आकिब जावेद का कार्यकाल खत्म हो चुका है। वह अंतरिम कोच के तौर पर काम कर रहे थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनकी जगह नया कोच नियुक्त करने की ठानी है और इस रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में विराट कोहली के साथ काम करने वाला कोच सबसे आगे चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पाकिस्तान और विदेशी कोचों का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। विदेशी कोचों के साथ टीम के विवाद ज्यादा रहे हैं। ताजा उदाहरण गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी का है। इन दोनों ने पीसीबी के खराब व्यवहार के कारण टीम को छोड़ दिया। इसके बाद भी ये विदेशी कोच पाकिस्तान टीम का कोच बनना चाहता है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: MS Dhoni के चेले ने किया दिल जीतने वाला काम, 10 खिलाड़ियों को देंगे आर्थिक मदद

    पीएसएल में कर रहा है काम

    आरसीबी में लंबे समय तक विराट कोहली के साथ काम करने वाले माइक हेसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले कोच हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेसन पाकिस्तान टीम के कोच बनने के इच्छुक हैं। वह इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड के कोच हैं। हेसन को कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है। वह 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड की टीम के कोच रहे। उनके रहते टीम 2015 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। आईपीएल में वह आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर रहे।

    पीसीबी भी तैयार

    पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हेसन पाकिस्तान टीम का कोच बनने के इच्छुक हैं। वहीं पीसीबी दोबारा विदेशी कोच की तरफ जाने के मूड में है। हेसन की कोचिंग में इस्लामाबाद युनाइटेड ने पिछले सीजन पीएसएल का खिताब अपने नाम किया था। उनके पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ काम करने के अनुभव के अलावा इंटरनेशनल टीम के साथ काम करने के अनुभव को देखते हुए पीसीबी उनको तवज्जो दे सकता है।

    हेसन को बचना होगा

    हालांकि, हेसन को पाकिस्तान टीम का कोच बनने का फैसला सोच समझकर लेना होगा क्योंकि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के आने के बाद उनका दखल हर काम में है और कर्स्टन के पद से इस्तीफा देने की एक वजह नकवी का दखल ही था। कर्स्टन का कहना था नकवी अपनी मर्जी से फैसले लेते हैं और कोचेज को तवज्जो नहीं देते। ये बात मोहम्मद रिजवान को कप्तान नियुक्त जाने को लेकर है, जिसके खिलाफ कर्स्टन थे और लेकिन फिर भी नकवी ने उन्हें कप्तान बनाया था।

    यह भी पढ़ें- Yuvraj Singh ने Abhishek Sharma को सुधारा, गर्लफ्रेंड से मिलने पर लगाई रोक; योगराज ने बताई पूरी कहानी