Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: MS Dhoni के चेले ने किया दिल जीतने वाला काम, 10 खिलाड़ियों को देंगे आर्थिक मदद

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:33 PM (IST)

    चेन्नई सुपरकिंग्स के बेहतरीन ऑलराउंडर शिवम दुबे ने तमिलनाडु के 10 खिलाड़ियों की मदद करने का फैसला किया है। दुबे इन खिलाड़ियों को आर्थिक मदद मुहैया कराएंगे। ये खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों से भी हैं। दुबे ने इन खिलाड़ियों की लाखों रुपये की मदद का एलान किया है।

    Hero Image
    शिवम दुबे ने खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे बढ़ाया हाथ

    स्पोर्ट्स डेसक्, नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के चेहते माने जाने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने दिल जीतने वाला काम किया है। वह तमिलनाडु के उभरते खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आए हैं। दुबे ने इन खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ (टीएनजेएसए) के कार्यक्रम में दुबे ने ये एलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबे इस समय आईपीएल-2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और फाइनल मैच भी खेले थे। टीएनजेएसए ने अपने वार्षिक कार्यक्रम में दुबे और चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन को बतौर गेस्ट बुलाया था।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के लिए आई बुरी खबर, चार साल जेल की मिली सजा

    'युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहता हूं'

    दुबे 10 एथलीट्स की मदद करेंगे और हर किसी को 70,000 रुपये प्रदान करेंगे। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में दुबे के हवाले से लिखा है, "जब मैं टीम होटल से यहां आ रहा था तब डॉ बाबा (टीएनसीए सचिव) ने कहा कि ये कुछ युवा खिलाड़ियों की मदद करने की बात है। ये युवा एथलीट्स के लिए अच्छी बात है।"

    उन्होंने कहा, "इस तरह की छोटी चीजें कुछ अतिरिक्त मोटिवेशन देती हैं कि वह कड़ी मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें। मैंने मुंबई में इस तरह की पहल देखी हैं, लेकिन मैं बाकी राज्यों को लेकर नहीं कह सकता। मैं दूसरे राज्यों से भी कहूंगा कि वह इस तरह की पहल शुरू करें।"

    इन खिलाड़ियों को मिलेगी मदद

    पीबी अभिनंद (टेबल टेनिस)

    केएस वेहनिसा श्री ( तीरंदाजी)

    मुथुमीना वेलासामी (पैरा एथलेटिक्स)

    शमीना रियाज (स्क्वाश)

    जयंत पीके (क्रिकेट)

    एस नंनधना (क्रिकेट)

    कमलाई पी (सर्फिंग)

    आर अभिनया (एथलेटिक्स)

    आरसी जितिन अर्जुन (एथलेटिक्स)

    ए तक्कशांत (शतंरज)

    यह भी पढ़ें- Yuvraj Singh ने Abhishek Sharma को सुधारा, गर्लफ्रेंड से मिलने पर लगाई रोक; योगराज ने बताई पूरी कहानी