Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yuvraj Singh ने Abhishek Sharma को सुधारा, गर्लफ्रेंड से मिलने पर लगाई रोक; योगराज ने बताई पूरी कहानी

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 04:01 PM (IST)

    Yuvraj Singh Abhishek Sharma भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को लेकर एक खुलासा किया हैं। उन्होंने अभिषेक शर्मा को क्रिकेट में सुधारने का क्रेडिट अपने बेटे युवराज सिंह को दिया। योगराज ने कहा कि अभिषेक शर्मा की बुरी आदतें युवी ने छुड़वाई। वह उसे देर रात पार्टियां करने और गर्लफ्रेंड से मिलने से मना किया करते थे।

    Hero Image
    Abhishek Sharma पर Yuvraj Singh ने लगाई थी पाबंदी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Yograj Singh on Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा... एक ऐसा नाम जो टी20 में भारत का नया सितारा बनकर उभरे। उन्हें भारत के नए पावर-हिटर के नाम से बेहद ही कम समय में जाना जाने लगा। साल 2024 आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम में जगह बनाई और एक साल के अंदर वह अपनी विशेष छाप छोड़ने में सफल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में पहली बार जगह मिली। उनकी सफलता के पीछे भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का हाथ रहा।

    उन्होंने हर बार तूफानी पारी खेलने के बाद युवराज सिंह को क्रेडिट दिया। इस बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की जिंदगी संवारने में उनके बेटे के अहम योगदान को लेकर अहम खुलासे किए।

    Abhishek Sharma पर Yuvraj ने लगाई पाबंदी

    दरअसल, योगराज सिंह  ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को सुधारने में अपने बेटे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का अहम योगदान करार दिया। उन्होंने न्यूज 18 पंजाबी से बातचीत में कहा,

    "आप जानते हैं जब हमने अभिषेक शर्मा के परफॉर्मेंस के बारे में PCA और कोच से बात की, तो आप जानते हैं उन्होंने क्या कहा? उन्होंने बताया कि वह एक गेंदबाज हैं, जो कि गेंदबाजी करना जानता हैं। युवी ने कहा कि आप उनके परफॉर्मेंस रिकॉर्ड पर नजर डालिए। तो हमने उनके रिकॉर्ड्स को देखा, अभिषेक पहले ही 24 शतक जड़ चुके थे। युवी ने कहा कि आप क्यों गलत जानकारी दे रहे हैं कि उसने 24 सेंचुरी ठोक ली। ये छह या सात साल पुरानी बात हैं।"

    योगराज (Yograj Singh) ने आगे बताया कि जब युवी ने मुझे रिकॉर्ड भेजा और कहा कि पापा देखिए इस प्लेयर को। मैंने कहा, देखिए, यह सब जानकारी साझा करने के बारे में है। यह समस्या है, कुछ लोग अपना करियर बनाने के बजाय जलन के कारण खिलाड़ी को खत्म करना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma Girlfriend: कौन हैं अभिषेक शर्मा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? लुक्स पर आप भी दिल हार बैठेंगे

    'देर रात पार्टी करने से, गर्लफ्रेंड से मिलने से रोका'

    योगराज ने पुरानी बातों को याद करते हुए बताया कि अभिषेक शर्मा के पिता उन्हें सुधारने की काफी कोशिशें करते थे, लेकिन युवराज ही रहे, जिन्होंने उनकी जिंदगी संवारी। युवराज ने अभिषेक को देर रात पार्टियां करने और गर्लफ्रेंड से मिलने पर रक लगाई।

    योगराज ने बताया,

    "देर रात पार्टियां... गर्लफ्रेंड। फिर क्या हुआ? युवराज ने उन्हें इन सबके लिए मना किया। उनके पिता उन्हें नहीं हैंडल कर पाए, लेकिन युवी ने उसे सुधारा। युवी उस पर चिल्लाता था कि कहां हो तुम? मैंने खुद उसे चिल्लाते हुए देखा, जब वह इभिषेक से पूछता था कि 9 बज गए हैं, सीधे सोने जाओ। मेरी बात समझ आ रह है, या मैं आऊं?"

    युवराज से डरकर अभिषेक फटाफट अपने कमरे में फोन बंद कर सोने चले जाता था और युवी ने उनके पापा को कहा था कि वह उसे सुबह 5 बजे उठाए।

    Shubman Gill को भी Yuvraj Singh ने संभाला

    योगराज ने ये भी कहा कि युवराज सिंह ने शुभमन गिल को भी इसी तरह संभाला। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा दोनों ने ही 2018 में अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। योगराज ने बताया कि शुभमन गिल के साथ भी यही हुआ। लेकिन फिर क्या हुआ? जब हीरा किसी दूसरे हीरे के हाथ में जाता है, तो उसका क्या होता है? वह कोहिनूर बन जाता है और अभिषेक शर्मा के साथ भी यही हुआ। अगर यह हीरा गलत हाथों में चला जाता तो यह टूटकर बिखर जाता। भारत में कई खिलाड़ी टूटकर इसी वजह से बिखर गए।