IPL 2025 के बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के लिए आई बुरी खबर, चार साल जेल की मिली सजा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर की मुश्किलें इस समय बढ़ गई हैं। उनको क्वींसलैंड की अदालत ने चार साल जेल की सजा सुनाई है। ये मामला घरेलू हिंसा का है और कोर्ट ने इस ऑस्ट्रेलिया को शराबी भी बताया है। इस खिलाड़ी की गिनती ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में होती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल छाया हुआ है। इस लीग में दुनिया भर के दिग्गज खेलते हैं। हर जगह इसी लीग की चर्चा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से संबंधित एक खबर ने सभी का ध्यान खींचा। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर को चार साल की जेल हो गई है।
स्लेटर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वह लंबे समय तक मार्क टेलर के साथ टेस्ट टीम की ओपनिंग करते रहे और टीम को सफलता दिलाते रहे। लेकिन अब उनके खिलाफ फैसला आया है और उन्हें चार साल की सजा सुनाई गई है। स्टेलर को ये सजा घरेलू हिंसा के आरोपों में दोषी साबित होने पर मिली।
यह भी पढ़ें- Yuvraj Singh ने Abhishek Sharma को सुधारा, गर्लफ्रेंड से मिलने पर लगाई रोक; योगराज ने बताई पूरी कहानी
फिर भी मिली राहत
स्लेटर को चार साल की सजा मिली है लेकिन फिर भी वह आजाद घूमेंगे क्योंकि वह पहले ही 375 दिन कस्टडी में काट चुके हैं। 55 साल के स्लेटर पिछले साल अप्रैल से ही कस्टडी में है। उन पर घरेलू हिंसा, गला घोंटने, चोरी, जासूसी करने जैसे आरोप थे। उन पर ये आरोप क्वींसलैंड की एक महिला ने लगाए थे जो नूसा क्षेत्र में रहती है। पिछले साल उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी जिसके बाद वह कोर्ट में बेहोश हो गए थे।
क्वींसलैंड के जिला कोर्ट के जज ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि स्लेटर शराबी हैं और यही उनके अपराधों की मूल वजह है। जज ने कहा कि इस पूर्व बल्लेबाज का रिहैब आसान नहीं होगा। स्लेटर ने पीड़िता को मामले की रिपोर्ट दर्ज न कराने के लिए धमकाया था। उनके विरोधी वकील ने कहा कि स्लेटर को पांच साल की सजा होनी चाहिए जिसमें तीन ही पैरोल मिलनी चाहिए।
स्लेटर के वकील की दलील
वहीं स्लेटर के वकील की दलील देते हुए कहा कि इस पूर्व बल्लेबाज को तीन साल की सजा ही मिलनी चाहिए और उन्हें तुरंत पैरोल मिलनी चाहिए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि स्लेटर ने पूरी तरह से जांच में सहयोग किया और जेल में बीते एक साल तक शराब से दूर रहे। उनके वकील ने कहा कि स्लेटर न्यू साउथ वेल्स स्थित अपने परिवार के पास वापस जाना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।