IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने की मैच फिक्सिंग? फ्रेंचाइजी ने दी सफाई, जानिए क्या है पूरा मामला
राजस्थान रॉयल्स पर एक बार फिर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं और ये आरोप राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य ने लगाए हैं। फ्रेंचाइजी ने इस मामले पर सफाई पेश की है और आरोपों को खारिज किया है। मामला राजस्थान को लखनऊ के खिलाफ मिली करीबी हार का है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर मैच फिक्सिंग की खबरों से घिर गई है। इस फ्रेंचाइजी पर मैच फिक्स करने के आरोप लग रहे हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में कुछ ऐसा हुआ था कि जिसके बाद फ्रेंचाइजी सवालों के घेरे में आ गई। नौबत यहां तक आ गई कि अब फ्रेंचाइजी को सफाई पेश करनी पड़ी है।
लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी के कन्वेनर जयदीप भिहानी ने दो रनों से मिली हार पर सवाल खड़े किए थे। भिहानी न कहा था कि मैच का परिणाम सवाल खड़े करता है और उन्होंने इससे छेड़छाड़ की भी बात कही थी। इस मामले में अब फ्रेंचाइजी ने राज्य के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, खेल सचिव को शिकायत दर्ज कराई है और भिहानी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली का दोस्त बनेगा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच! RCB में कर चुका है काम, विश्व क्रिकेट में चलता है नाम
राजस्थान ने आरोपों को बताया तथ्यहीन
टीम के सीनियर ऑफिशियल दीप रॉय ने भिहानी के आरोपों को गलत, आधारहीन और बिना किसी सबूत के आधार पर लगाए गए आरोप बताए हैं। भिहानी ने इस संबंध में एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने न सिर्फ टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे बल्कि राजस्थान रॉयल्स, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई पर आरसीए की एडहॉक कमेटी को साइडलाइन करने के आरोप लगाए थे।
फ्रेंचाइजी ने इन आरोपों का मजबूती से खंडन किया है। फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, "एड हॉक कमेटी के कनवेनर ने जो आरोप लगाए हैं हम उन सभी को सिरे से खारिज करते हैं। इस तरह के सार्वजनिक बयान सिर्फ गुमराह करने वाले नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स, रॉयल मल्टी स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई की विश्वसनीयत और साख को नुकसान पहुंचाते हैं।"
रॉयल्स ने सफाई देते हुए कहा कि वह राज्य सरकार के मार्गदर्शन में काउंसिल और बीसीसीआई के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा सके।
दो साल के लिए लगा था बैन
राजस्थान फ्रेंचाइजी पहले भी मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंस चुकी है और दो साल का बैन झेल चुकी है। साल 2013 में राजस्थान के लिए खेलने वाले एस श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। इसी कारण टीम पर दो साल का बैन लगा था। साल 2016 और 2017 में टीम पर बैन लगा था। साल 2017 में टीम ने वापसी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।