Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs DC: लखनऊ के नवाबों की घर में कटी नाक, दिल्ली से नहीं कर पाए हिसाब बराबर

    लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आज अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स से पुरानी हार का बदला लेने उतरी थी जो ले नहीं पाई। दिल्ली ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को उसके घर में मात दी। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों के अलावा अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 22 Apr 2025 10:53 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली ने लखनऊ को सीजन में दूसरी बार दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गेंदबाजों की शानदार वापसी और फिर केएल राहुल- अभिषेक पोरेल के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को आईपीएल-2025 के मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ लखनऊ की दिल्ली से बदला लेने का सपना भी टूट गया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली ने ये टारगेट 17.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के लिए एडेन मार्करम ने 33 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 45 रन बनाए। जब तक ये दोनों क्रीज पर थे तब तक लखनऊ 200 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन फिर दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और लखनऊ को कम स्कोर पर रोक दिया।

    यह भी पढ़ें- LSG vs DC: जिम्मेदारी से भाग रहे हैं ऋषभ पंत या टीम मैनेजमेंट को नहीं है कप्तान पर भरोसा? कन्फ्यूज दिखा लखनऊ खेमा

    करुण नायर सस्ते में आउट

    दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर करुण नायर को एडेन मार्करम ने आउट कर दिया। उन्होंने नौ गेंदों पर 15 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का मारा। इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी कर दिल्ली की जीत पक्की कर दी। दोनों ने टीम का स्कोर 105 तक पहुंचाया। यहीं मार्कमर ने अभिषेक को आउट कर दिया। वह 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाने में सफल रहे।

    राहुल ने जिताया मैच

    केएल राहुल अंत तक टिके रहे और कप्तान अक्षर पटेल के साथ नाबाद लौटे। राहुल ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे और नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने अपने पांच हजार आईपीएल रन भी पूरे किए। वह आईपीएल में सबसे तेज पांच हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बने।  राहुल ने ये काम 130 पारियों में किया। डेविड वॉर्नर ने 135 पारियों में इतने रन बनाए थे। अब राहुल उनसे आगे निकल गए हैं। कप्तान पटेल ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। 

    मार्करम का लगातार दूसरा अर्धशतक

    इसके पहले इकाना स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने क्रीज पर पहुंचते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। लखनऊ ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बनाए, जिसमें मार्करम का अहम योगदान रहा। इसी बीच, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 30 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। दुश्मांता चमीरा की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारने के प्रयास में मार्करम बाउंड्री लाइन पर स्टब्स के हाथों लपके गए। मिचेल मार्श अर्धशतक तो नहीं पूरा कर पाए, लेकिन उन्होंने 36 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से उपयोगी पारी जरूर खेली। मार्श को मुकेश को बोल्ड किया।

    स्टार्क ने पांचवीं बार पूरन को किया आउट

    आईपीएल में अभी तक मिचेल स्टार्क और निकोलस पूरन के बीच सात बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें स्टार्क ने पांचवीं बार कैरेबियाई बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई। शुरुआत के छह मैचों में चार अर्धशतक की मदद से शानदार प्रदर्शन करने वाले पूरन का बल्ला लगातार तीसरे मुकाबले में खामोश रहा। इकाना में चेन्नई के खिलाफ आठ, राजस्थान से मैच में 11 और अब दिल्ली से मुकाबले में सिर्फ नौ रन बना सके।

    आखिरी दो गेंद खेलने आए पंत

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवर में चार विकेट पर 110 रन बनाए थे। मार्श के आउट होने के बाद ऋषभ पंत का क्रीज पर आना तय माना जा रहा था, लेकिन कोच और मेंटर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान पर आयुष बडोनी को तरजीह दी। पिछले मुकाबलों की तरह बडोनी ने इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी छोटी पारी में छह चौके जड़े। हालांकि, बीच के ओवरों में लखनऊ तेजी से रन बनाने में विफल रहा। एक समय ऐसा लग रहा था कि मेजबान आसानी से 175-180 रन का स्कोर बना लेंगे, लेकिन धीमी बल्लेबाजी के चलते ऐसा नहीं हो सका।

    बडोनी जब आउट हुए तो पंत को सिर्फ दो गेंद खेलने के लिए मिली, उस पर भी कप्तान कोई रन नहीं बना पाए और पुराना शॉट खेलकर आउट हो गए। लखनऊ के कप्तान अभी तक कुल नौ मैचों की आठ पारियों में सिर्फ 106 रन ही जोड़ पाए हैं।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने की मैच फिक्सिंग? फ्रेंचाइजी ने दी सफाई, जानिए क्या है पूरा मामला