Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गए 27 करोड़ पानी में', ऋषभ पंत ने फिर बढ़ाया संजीव गोयनका का पारा! वानखेड़े में भी कटाई नाक

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 06:57 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले पिछले साथ मेगा ऑक्‍शन हुआ था। जेद्दा में हुए इस नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्‍लेयर बन गए थे। पंत को लखनऊ की कप्‍तानी भी सौंप दी गई थी। ऐसे में लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका को उम्‍मीद होगी कि पंत 18वें सीजन में दमदार प्रदर्शन करेंगे।

    Hero Image
    मुंबई के खिलाफ पंत ने बनाए 4 रन। इमेज- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्‍शन में ऋषभ पंत मालामाल हो गए थे। साऊदी अरब के जेद्दा में हुए इस ऑक्‍शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्‍लेयर बन गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत को लखनऊ की कप्‍तानी भी सौंप दी गई थी। ऐसे में लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका को उम्‍मीद होगी कि पंत 18वें सीजन में दमदार प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, पंत गोयनका के साथ ही फैंस की उम्‍मीदों पर भी खरे नहीं उतरे हैं।

    पंत ने बनाए सिर्फ 4 रन

    रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए पंत ने 1 चौके की बदौलत 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। मौजूदा सीजन में 5वीं बार ऐसा हुआ है जब पंत दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 18वें सीजन में विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने अब तक सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ पंत ने 49 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 4 चौके और 4 छक्‍के भी लगाए थे। इसके बाद वह अगले तीन मैच में 3, 0 और 4 रन ही बना पाए।

    पंत ने की थी खराब शुरुआत

    आईपीएल के 18वें सीजन की भी पंत ने खराब शुरुआत की थी। दिल्‍ली के खिलाफ पहले मैच में उनका खाता नहीं खुला था। इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ उन्‍होंने 15 रन, पंजाब और मुंबई के विरुद्ध 2-2 रन बनाए। कोलकाता से हुई टक्‍कर में उन्‍हें बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं गुजरात टाइटंस से हुई भिड़ंत में पंत के बल्‍ले से 21 रन निकले थे।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 MI vs LSG Highlights: मुंबई ने 54 रन से जीता मुकाबला, प्‍वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बना दिए। रयान रिकल्‍टन ने 58 और सूर्यकुमार यादव ने 54 रन बनाए। जवाब में पंत की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए।

    ये भी पढ़ें: DC vs RCB: जानें कौन हैं आईपीएल डेब्‍यू करने वाले Jacob Bethell, विराट के साथ करेंगे पारी का आगाज