DC vs RCB: जानें कौन हैं आईपीएल डेब्यू करने वाले Jacob Bethell, विराट के साथ करेंगे पारी का आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टॉस के दौरान उन्होंने बताया के आरसीबी ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। फिल सॉल्ट की जगह जेकब बेथेल को आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
टॉस के दौरान उन्होंने बताया के आरसीबी एक बदलाव के साथ उतरी। फिल सॉल्ट की जगह जैकब बेथेल को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला। सॉल्ट की तबियत ठीक नहीं है। ऐसे में जैकब अब विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इस बीच आइए जानते हैं कि जैकब बेथेल कौन हैं और आरसीबी ने क्यों उन पर दांव लगाया है।
भारत के खिलाफ नहीं चला था बल्ला
इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब ने अब तक खेले गए 10 टी20 मैचों की 9 पारियों में 32.66 की औसत और 147.36 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62* है। हालांकि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने कुछ खास नहीं किया था। जैकब ने 10, 6 और 7 स्कोर किया था।
Peaky Bethell plays today. 😎
Go well, Champ! Show ‘em what you’ve got. 💪#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #DCvRCB pic.twitter.com/A8XKEOEg6g
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 27, 2025
जैकब के प्रदर्शन पर नजर
टी20 क्रिकेट में बेथेल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 63 मैच खेले हैं। इस दौरान 57 पारियों में उन्होंने 24.50 की औसत और 136.77 की स्ट्राइक रेट से 1,127 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में वह अब तक सात अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 है। उन्होंने बल्ले के अलावा गेंद से भी योगदान दिया है। जैकब ने 26.90 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं। बॉलिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/5 रहा है।
जैकब बेथेल ने सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने के बाद इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, नौ वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं। 3 टेस्ट की 6 पारियों में उनके बल्ले से 260 रन निकले हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 3 अर्धशतक हैं। 9 वनडे में यह ऑलराउंड खिलाड़ी 218 रन और 5 विकेट ले चुका है। पिछले साल साऊदी अरब के जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में आरसीबी ने बेथेल को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था।
🪙 CAN’T KEEP CALM ‘COS RAJAT WINS THE TOSS! 😌
We bowl first. There’s one forced change to the XI! 😔
Bethell 🔄 Salt, who misses the game due to illness! 🤒#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #DCvRCB @qatarairways pic.twitter.com/fK8paYNXtv
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 27, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025 DC Vs RCB Live Score: दिल्ली की पारी शुूरू, डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल ने संभाला मोर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।