Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs RCB: जानें कौन हैं आईपीएल डेब्‍यू करने वाले Jacob Bethell, विराट के साथ करेंगे पारी का आगाज

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 07:34 PM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अरुण जेटली स्‍टेडियम में आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टॉस के दौरान उन्‍होंने बताया के आरसीबी ने प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। फिल सॉल्‍ट की जगह जेकब बेथेल को आईपीएल डेब्‍यू कर रहे हैं।

    Hero Image
    जैकब बेथेल को मिला डेब्‍यू का मौका। इमेज- आरसीबी एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अरुण जेटली स्‍टेडियम में हो रहे मुकाबले में आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस के दौरान उन्‍होंने बताया के आरसीबी एक बदलाव के साथ उतरी। फिल सॉल्‍ट की जगह जैकब बेथेल को आईपीएल डेब्‍यू का मौका मिला। सॉल्‍ट की तबियत ठीक नहीं है। ऐसे में जैकब अब विराट कोहली के साथ बल्‍लेबाजी करते नजर आएंगे। इस बीच आइए जानते हैं कि जैकब बेथेल कौन हैं और आरसीबी ने क्‍यों उन पर दांव लगाया है।

    भारत के खिलाफ नहीं चला था बल्‍ला

    इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर जैकब ने अब तक खेले गए 10 टी20 मैचों की 9 पारियों में 32.66 की औसत और 147.36 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62* है। हालांकि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्‍होंने कुछ खास नहीं किया था। जैकब ने 10, 6 और 7 स्कोर किया था।

    जैकब के प्रदर्शन पर नजर

    टी20 क्रिकेट में बेथेल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्‍होंने 63 मैच खेले हैं। इस दौरान 57 पारियों में उन्‍होंने 24.50 की औसत और 136.77 की स्ट्राइक रेट से 1,127 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में वह अब तक सात अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 है। उन्होंने बल्‍ले के अलावा गेंद से भी योगदान दिया है। जैकब ने 26.90 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं। बॉलिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/5 रहा है।

    जैकब बेथेल ने सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्‍यू करने के बाद इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, नौ वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं। 3 टेस्‍ट की 6 पारियों में उनके बल्‍ले से 260 रन निकले हैं। टेस्‍ट फॉर्मेट में उनके नाम 3 अर्धशतक हैं। 9 वनडे में यह ऑलराउंड खिलाड़ी 218 रन और 5 विकेट ले चुका है। पिछले साल साऊदी अरब के जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में आरसीबी ने बेथेल को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 DC Vs RCB Live Score: दिल्ली की पारी शुूरू, डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल ने संभाला मोर्चा