IPL 2025 DC Vs RCB Highlights: आरसीबी ने किया दिल्ली से हिसाब बराबर, घऱ से बाहर लगातार छठी जीत
DC Vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उसके घर में मात दी थी। अब आरसीबी ने ये हिसाब बराबर कर लिया है और दिल्ली को उसके घर में हरा दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रुणाल पांड्या के नौ साल बाद लगाए गए अर्धशतक और विराट कोहली की लगातार तीसरी फिफ्टी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स से हार का बदला ले लिया। आऱसीबी ने दिल्ली को उसके घर अरुण जेटली स्टेडियम में छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने आरसीबी को उसके घर चिन्नास्वामी में मात दी थी और अब उसने हिसाब बराबर कर लिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। आरसीबी ने ये टारगेट 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाए जिसके दम पर दिल्ली 150 के पार जा सकी नहीं तो ये स्कोर भी मुश्किल हो रहा था। लेकिन उनकी इस मेहनत पर कोहली और पांड्या ने पानी फेर दिया। इस जीत से आरसीबी ने प्वाइंटस टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके मारे।
DC Vs RCB Live Score: आरसीबी ने जीता मैच
आरसीबी ने दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया है। टिम डेविड ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार आरसीबी को जीत दिलाई। इसी के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
DC Vs RCB Live Score: कोहली का पारी समाप्त
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली आउट हो गए। चमीरा की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मिचेल स्टार्क ने उनका कैच लपका।
विराट कोहली- 51 रन, 47 गेंद 4x4
DC Vs RCB Live Score: कोहली का अर्धशतक
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये कोहली का आईपीएल में लगातार तीसरा अर्धशतक है।
DC Vs RCB Live Score: क्रुणाल का अर्धशतक
क्रुणाल पांड्या ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। ये पांड्या का आईपीएल में नौ साल लगाया गया अर्धशतक है।
DC Vs RCB Live Score: क्रुणाल की तूफानी बैटिंग
13वां ओवर फेंकने वाले मुकेश कुमार को क्रुणाल पांड्या ने अपना निशाना बनाया है। इस ओवर में उन्होंने दो शानदार छक्के मारे। ओवर से आए कुल 15 रन। 13 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन।
DC Vs RCB Live Score: 10 ओवरों का खेल खत्म
10 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। आरसीबी ने यहां तक आते-आते तीन विकेट खोकर 64 रन बनाए हैं।
DC Vs RCB Live Score: आरसीबी को लगा तीसरा झटका
आरसीबी को तीसरा झटका लग गया है। कप्तान रजत पाटीदार आउट हो गए हैं। उन्हें करुण नायर ने एक बेहतरीन थ्रो पर नॉन स्ट्राइकर छोर पर आउट कर दिया।
DC Vs RCB Live Score: अक्षर ने झटके 2 विकेट
163 रन चेज करने उतरी आरसीबी का पहला विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल ने डेब्यू मैच खेल रहे जैकब बेथेल को पवेलियन भेजा। जैकब ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया। पडिक्कल का खाता तक नहीं खुला।
DC Vs RCB Live Score: कोहली-जैकब क्रीज पर
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। आरसीबी अब 163 रन चेज करने मैदान पर उतरी है। आरसीबी की ओर से जैकब बेथेल और विराट कोहली मैदान पर आए हैं।
DC Vs RCB Live Score: दिल्ली की पारी खत्म
दिल्ली की पारी खत्म हो गई है। आरसीबी के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उसे 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 162 रनों पर ही रोक दिया। आखिरी ओवर में आरसीबी को दो विकेट मिले।
DC Vs RCB Live Score: आशुतोष नहीं छोड़ सके इम्पैक्ट
दिल्ली ने रनगति बढ़ाने के लिए आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा लेकिन वह फेल रहे। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।
DC Vs RCB Live Score: केएल राहुल भी लौटे पवेलियन
केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए हैं जो दिल्ली के लिए बड़ा झटका है। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें बैथेल के हाथों कैच कराया। वह अर्धशतक से चूक गए।
केएल राहुल- 41 रन, 39 गेंद 3x4
DC Vs RCB Live Score: अक्षर पटेल लौटे पवेलियन
अक्षर पटेल पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। 14वें ओवर की चौथी गेंद पर वह आउट हुए। इसी के साथ दिल्ली का चौथा विकेट भी गिर गया।
DC Vs RCB Live Score: दिल्ली के 100 रन पूरे
दिल्ली के 100 रन पूरे हो गए हैं। 14वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने चौका मार टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।
DC Vs RCB Live Score: दिल्ली को लगा तीसरा झटका
10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने डुप्लेसी को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा दिया। डुप्लेसी पर रन गति बढ़ाने का दवाब था और इसी कोशिश में बड़ा शॉट खेलने के कारण वह आउट हो गए। 10 ओवरों के बीत आरसीबी का स्कोर तीन विकेट खोकर 72 रन है।
DC Vs RCB Live Score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में दिल्ली ने दो विकेट खोकर 52 रन बनाए हैं। केएल राहुल के साथ डुप्लेसी मैदान पर है।
DC Vs RCB Live Score: करुण नायर आउट
करुण नायर आउट हो गए हैं और इसी के साथ दिल्ली को दूसरा झटका लग गया है। यश दयाल ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया।
करुण नायर - 4 रन, 4 गेंद 1x4
DC Vs RCB Live Score: अभिषेक पोरेल आउट
दिल्ली को पहला झटका लग गया है। अभिषेक पोरेल आउट हो गए हैं। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया।
अभिषेक पोरेल- 28 रन, 11 गेंद 2x4 2x6
DC Vs RCB Live Score: दिल्ली की पारी शुरू
दिल्ली की पारी शुरू हो गई है। फाफ डुप्लेसी के साथ अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी करने आए हैं। आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंक रहे हैं।
DC Vs RCB Live Score: आरसीबी की प्लेइंग-11
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
DC Vs RCB Live Score: दिल्ली की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान),फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
DC Vs RCB Live Score: आरसीबी की पहले गेंदबाजी
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। उनकी जगह जैकेब बेथल आए हैं। दिल्ली की टीम में फाफ डुप्लेसी की वापसी हुई है।
DC Vs RCB Live Score: केएल राहुल करेंगे कमाल
ये इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मैच है। इससे पहले जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मैदान बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी था। उस मैच में केएल राहुल ने दमदार पारी खेली थी। वह शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच में भी वह सभी की नजरों में रहेंगे।
DC Vs RCB Live Score: विराट कोहली पर नजरें
इस मैच में विराट कोहली पर सभी की नजरें हैं। विराट आईपीएल में खेलते तो आरसीबी से हैं, लेकिन दिल्ली उनका असल घरेलू मैदान है। वह यहीं से टीम इंडिया पहुंचे हैं और पूरा बचपन यहीं बिताया है।
DC Vs RCB Live Score: दिल्ली के घर में आरसीबी की चुनौती
आईपीएल में आज दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। ये मैच दिल्ली के घर अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।