Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: आशीष नेहरा के ज्ञान ने बदल दी Rishabh Pant की जिंदगी, कार हादसे के बाद कभी नहीं कर पाते वापसी!

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 09:05 PM (IST)

    ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसी कारण वह तकरीबन एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे। पंत को ...और पढ़ें

    Hero Image
    आशीष नेहरा ने बदल दी ऋषभ पंत की जिंदगी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि कार हादसे ने उन्हें सिखाया कि जिंदगी में छोटी-छोटी चीजें कितनी अहमियत रखती हैं। पंत ने सोमवार को फिक्की के पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के एक कार्यक्रम में ये बात कहीं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत ने कहा-'उस हादसे ने जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया ही बदल दिया। इसके फलस्वरूप क्रिकेट के प्रति मेरे दृष्टिकोण में भी बदलाव आया है। मैंने महसूस किया कि लोग कैसे जिंदगी में अधिकांश चीजों को मायने नहीं देते, जैसे सुबह उठकर ब्रश करना, वॉशरूम की तरफ चलकर जाना। ये छोटी-छोटी चीजें हैं लेकिन काफी मायने रखती हैं। मैं बचपन से क्रिकेट खेल रहा हूं।"

    उन्होंने कहा, "हादसे के बाद अचल हो जाना मेरे लिए सबसे कठिन समय था। मैं पहला एक महीना खुद से ब्रश भी नहीं कर पा रहा था। धीरे-धीरे मैंने स्वीकार किया कि मैं एक-दो दिन में फिर से चल नहीं पाऊंगा। मैंने खुद को शांत किया और सकारात्मक सोच भरी।"

    यह भी पढ़ें- MI vs RCB: विराट कोहली ने वानखेड़े पहुंचते ही किया बड़ा कारनामा, मुंह ताकते रह जाएंगे एमएस धोनी और रोहित शर्मा

    आशीष नेहरा के परामर्श से मिली काफी मदद

    पंत ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके परामर्श से काफी मदद मिली। पंत ने कहा-'हादसे के बाद आशीष नेहरा मेरे पास आए और कहा कि खुद को खुश रखने की कोशिश करो। वह चीजें करो, जो तुम्हें खुश रखे। उनका परामर्श काफी काम आया।"

    मालूम हो कि पंत 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भयावह कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे।

    माही की बात को किया याद

    पंत ने आगे कहा-'माही भाई (महेंद्र सिंह धौनी) कहते हैं कि बुरे दौर में आप चीजों को जितना सहज-सरल रखने की कोशिश करेंगे, आपको उतने ही अच्छे नतीजे मिलेंगे। हम हर दिन सफलता चाहते हैं लेकिन खेल में ऐसा नहीं होता। आपको सकारात्मक सोच रखनी होगी। हमेशा यही सोचना होगा कि मैं बेहतर कर सकता हूं।"

    पंत ने कहा-'टीम मेरे लिए परिवार की तरह है। हमारा सिर्फ एक सामूहिक उद्देश्य है। मैं हमेशा टीम के वातावरण को सहज बनाए रखने की कोशिश करता हूं। हादसे ने मुझे खिलाडिय़ों का उनके बुरे वक्त में समर्थन करना भी सिखाया है।"

    यह भी पढ़ें- 14 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी फिर हुआ फ्लॉप तो Kavya Maran ने गुस्‍से की हदें की पार - Video में कैद हुआ सबकुछ