14 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी फिर हुआ फ्लॉप तो Kavya Maran ने गुस्से की हदें की पार - Video में कैद हुआ सबकुछ
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में समय अच्छा नहीं चल रहा है। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 विकेट से शिकस्त मिली। ऑरेंज आर्मी के ओपनर से टीम मालकिन काव्या मारन बेहद निराश हुईं और मैदान पर ही आउट होने को लेकर कुछ कहने लगी। काव्या मारन के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस समय बेहद निराशाजनक चल रहा है। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 20 गेंदें शेष रहते 7 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।
ऑरेंज आर्मी की यह मौजूदा आईपीएल में लगातार चौथी शिकस्त रही। टीम मालकिन काव्या मारन भी सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन से काफी निराश नजर आईं। जब 14 करोड़ रुपये पाने वाले अभिषेक शर्मा लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए तब काव्या मारन का गुस्सा देखते ही बना।
काव्या मारन का गुस्सा
मोहम्मद सिराज की गेंद पर मिड ऑन पर राशिद खान ने जैसे ही अभिषेक शर्मा का कैच लपका तब कैमरामैन ने काव्या मारन की तरफ कैमरा घुमाया। गुस्से से भरी हुईं काव्या ने इस दौरान कुछ-कुछ कहा। काव्या मारन के गुस्से से भरे रिएक्शन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 6, 2025
बता दें कि अभिषेक शर्मा का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 24, 6,1,2 और 18 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 मैचों में कुल 51 रन बनाए। हैदराबाद का प्रदर्शन भी इस दौरान निराशाजनक रहा है। ऑरेंज आर्मी ने अब तक कुल 5 मैच खेले, जिसमें पहले केवल उद्घाटन मैच में जीत मिली जबकि इसके बाद से लगातार चार मैच गंवाए।
यह भी पढ़ें: SRH Vs GT: Pat Cummins ने हैदराबाद की लगातार चौथी हार के बाद मानी अपनी गलती, खुलकर गिना डाली टीम की कमियां
गुजरात के खिलाफ भी लचर प्रदर्शन
याद दिला दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होमग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस शिकस्त का सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा नुकसान हुआ। वह अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम शीर्ष स्थान पर काबिज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।