Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MI vs RCB: विराट कोहली ने वानखेड़े पहुंचते ही किया बड़ा कारनामा, मुंह ताकते रह जाएंगे एमएस धोनी और रोहित शर्मा

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 08:16 PM (IST)

    विराट कोहली ने आईपीएल-2025 की शुरुआत शानदार की थी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया था। कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में उतरते ही तूफान मचा दिया और तेजी से रन बनाए। इसी दौरान उन्होंने टी20 में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया जिसमें इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज को पीछे छोड़ते हुए नंबर-2 की कुर्सी पर बैठ गए।

    Hero Image
    विराट कोहली ने मुंबई में जमाया अर्धशतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को विराट कोहली से जिस पारी की उम्मीद थी वो सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ देखने को मिल गई। कोहली ने इस मैच में अर्धशतक जमाया और साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर ले गए। इस मैच में कोहली ने अपने 13,000 टी20 रन पूरे कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने आते ही इस मैच में अपना रंग दिखा दिया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर शानदार छक्का मारा और बताया कि वह पूरी तरह से तैयार होकर आए हैं। कोहली ने इस मैच में अपना आक्रामक रुख दिखाया और अर्धशतक ठोका।

    यह भी पढ़ें- MI vs RCB Playing -11: 90 दिन बाद मैदान पर लौटे जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा की भी हुई वापसी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    एलेक्स हेल्स को छोड़ा पीछे

    इस मैच में कोहली ने एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया और टी20 में सबसे तेजी से 13,000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली ने 403 मैचों की 386 पारियों में 13,000 टी20 रन पूरे किए। उनसे आगे वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने 389 मैचों की 381 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था। हेल्स ने 478 मैचों की 474 पारियों में इतने रन बनाए थे। कोहली टी20 में ये मुकाम हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। अभी तक कोई और भारतीय इतने रन नहीं बना सका है। 

    सीजन का दूसरा अर्धशतक

    ये कोहली का इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल-2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह 31 और गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। मुंबई के खिलाफ उन्होंने रंग में वापसी की और गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। कोहली ने विग्नेश पुथुर की गेंद पर छक्का मार अपने पचास रन पूरे किए जिसके लिए उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया।

    विराट ने अपनी पारी से आरसीबी को संभाल लिया और एक मजबूत लक्ष्य की नींव रख दी। उनके ओपनिंग जोड़ीदार फिल सॉल्ट पारी की पहली गेंद पर चौका मारने के बाद दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। उनके बाद आए देवदत्त पडिक्कल ने कोहली का साथ दिया। दोनों ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने 91 रनों की साझेदारी की। पडिक्कल को पुथुर ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। उन्होंने 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के मारे।

    यह भी पढ़ें-14 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी फिर हुआ फ्लॉप तो Kavya Maran ने गुस्‍से की हदें की पार - Video में कैद हुआ सबकुछ