Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant के हार का गम दूर नहीं हुआ कि एक और मुसीबत आ गई, लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम को मिली कड़ी सजा

    Updated: Wed, 28 May 2025 01:30 PM (IST)

    ऋषभ पंत के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इसके बाद लखनऊ की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब बीसीसीआई ने कप्‍तान सहित खेलने वाले टीम के सभी खिलाड़‍ियों पर जुर्माना ठोक दिया। लखनऊ की टीम पर आईपीएल आचार संहिंता के उल्‍लंघन का आरोप लगा।

    Hero Image
    ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत पर आरसीबी के खिलाफ धीमी ओवर गति बरकरार रखने के कारण 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

    लखनऊ सुपरजायंट्स को मौजूदा सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर रन रेट गति का दोषी पाया गया। इसके चलते कप्‍तान पंत के अलावा प्‍लेइंग 11 के सभी खिलाड़ी और इंपैक्‍ट प्‍लेयर पर व्‍यक्तिगत रूप से मैच फीस का 50 प्रतिशत या 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जो भी मूल्‍य कम होगा, वो खिलाड़ी के खाते से काटा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल ने मीडिया विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया, 'लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत पर आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के 70वें मैच में धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूकि धीमी ओवर गति अपराध से संबंधित आईपीएल आचार संहिंता के अंतर्गत यह सीजन में लखनऊ की टीम का तीसरा अपराध था, तो ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इंपैक्‍ट प्‍लेयर सहित प्‍लेइंग 11 के शेष सदस्‍यों पर व्‍यक्तिगत 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी कम हो।'

    लखनऊ नहीं जीत पाया मुकाबला

    मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने कप्‍तान ऋषभ पंत (118*) के शतक के दम पर इकाना स्‍टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। पंत ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और आठ छक्‍के जमाए। हालांकि, यह स्‍कोर जितेश शर्मा ने नाकाफी साबित कर दिया।

    यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: आंखों में नमी, जुबां पर मलाल..., हार के बाद Rishabh Pant का छलका दर्द; बताया कहां चूक गई LSG

    जितेश शर्मा ने केवल 33 गेंदों में 8 चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। आरसीबी ने 228 रन का लक्ष्‍य केवल 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल किया।

    पहले क्‍वालीफायर में आरसीबी

    बता दें कि लखनऊ की टीम पहले ही आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। आरसीबी पर जीत का दबाव था, जिसे झेलने में वो सफल रही। जितेश शर्मा की कप्‍तानी पारी के दम पर आरसीबी ने जीत दर्ज करके पहले क्‍वालीफायर में जगह पक्‍की की। अब आरसीबी की पहले क्‍वालीफायर में भिड़ंत पंजाब किंग्‍स से होगी।

    यह भी पढ़ें: RCB ने लिखा नया इतिहास, IPL के 18 सालों में आजतक कोई टीम नहीं कर सकी ये कमाल