RCB vs LSG: आंखों में नमी, जुबां पर मलाल..., हार के बाद Rishabh Pant का छलका दर्द; बताया कहां चूक गई LSG
Rishabh Pant Statement आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली 6 विकेट की हार के साथ समाप्त हो गया। ऋषभ पंत की शतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पंत ने कहा कि उन्हें लगा था कि यह दिन उनके लिए इतिहास रचने वाला होगा लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होतीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Statement: IPL 2025 का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 27 मई को खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 227 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ की टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 118 रन की पारी खेली। इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा।
उनके कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में 85 रन ठोक दिए और विराट कोहली ने भी 54 रन बनाए। इस तरह बेंगलुरु ने ये बड़ा स्कोर आसानी से हासिल कर लिया और मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, ऋषभ पंत की लखनऊ टीम का हार के साथ सफर समाप्त हुआ। मैच में मिली हार के बाद पंत ने क्या कहा आइए जानते हैं।
हार के बाद Rishabh Pant का टूटा दिल
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (LSG Skipper Rishabh Pant) काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच में शानदार शतक जरूर जड़ा, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पंत ने कहा,
उन्हें लगा था कि यह दिन उनके लिए इतिहास रचने वाला होगा। उन्होंने और मिचेल मार्श ने बल्लेबाजी में टीम के लिए जो भी जरूरी था वह किया, रन बनाए, आत्मविश्वास दिया ,लेकिन मैच जीतने के लिए सिर्फ बल्लेबाजी नहीं, बल्कि गेंदबाजी और हिम्मत भी चाहिए होती है।
पंत ने आगे कहा,
"आखिरकार आपको पूरे 40 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना होता है। सिर्फ 20 ओवर अच्छा खेलने से कुछ नहीं होता। हर मैच के साथ मैं अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होतीं। जब भी आपको एक शुरुआत मिलती है तो कोशिश यही होनी चाहिए कि उसे जितना बड़ा बना सकें, बनाएं। मैं बस पिच को पढ़ने की कोशिश कर रहा था कि वो कैसे गेंदबाजी करेंगे। लाइन के साथ खेलता रहा। पूरी पारी में एक जैसी तीव्रता बनाए रखी। अब बहुत सारे ऐसे पहलू हैं, जिन पर हम बात करेंगे। लेकिन सीजन अब खत्म होने वाला है तो फिलहाल कुछ दिन के लिए दिमाग से सब कुछ हटाना चाहता हूं। हमारी बल्लेबाजी इकाई ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, गेंदबाजी के दौरान हम दबाव नहीं बना पाए। हमें मौके मिल रहे थे, लेकिन भुना नहीं सके और यही हमें मैच में भारी पड़ा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।