Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs LSG: 'मेरे गुरु, मेरे मेंटर, मेरे अन्ना...', कोहली नहीं, Jitesh Sharma ने इन्हें दिया अपनी तूफानी पारी का पूरा क्रेडिट

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप-2 में जगह बना ली। पंजाब और आरसीबी के बीच अब पहला क्वालीफायर मैच 29 मई को खेला जाएगा। लीग चरण में प्‍वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्‍स शीर्ष स्‍थान पर रही। आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से मात देकर दूसरा स्‍थान पक्‍का किया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 28 May 2025 08:41 AM (IST)
    Hero Image
    Jitesh Sharma ने Dinesh Karthik को दिया पूरा श्रेय

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जितेश शर्मा की कप्तानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 70वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से मात दी। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 27 मई 2025 को खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी और मिचेल मार्श के 67 रनों की मदद से टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

    इसके जवाब में विराट कोहली के 54 रन और जितेश शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्हें मयंक अग्रवाल (नाबाद 41 रन) का भी अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की अटूट साझेदारी बनी। इस तरह आरसीबी ने मैच को 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 6 विकेट से जीत लिया। मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने क्या कहा?

    Jitesh Sharma ने Dinesh Karthik को दिया पूरा श्रेय

    दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शानदार जीत के बाद, कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने ऐसी पारी खेली है।

    उन्होंने कहा,

    "मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ऐसी पारी खेली है। मैं बस उस पल में रहने की कोशिश कर रहा था और क्रीज पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था। मैं अभी अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा।"

    उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि मैंने विराट भाई के आउट होने के बाद मैच को आखिर तक ले जाने की पूरी कोशिश की और इसमें मैं कामयाब रहा। आज मेरे ऊपर काफी दबाव था लेकिन मैं इसका लुत्फ उठा रहा था। जब मैं विराट भाई, कृणाल (पांड्या) भाई और भुवनेश्वर भाई को देखता हूं, तो मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Playoffs: पंजाब पहले क्‍वालीफायर में आरसीबी से भिड़ेगी, गुजरात और मुंबई के बीच होगा एलिमिनेटर

    क्वालीफायर मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर जितेश ने कहा,

    "मैं फिलहाल इस जीत का लुत्फ उठाने की कोशिश करूंगा। साथ ही चाहूंगा कि थकान से अच्छे से उबरूं। मेरे गुरु दिनेश कार्तिक ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को आखिर तक लेकर जाऊंगा तो मुझ में टीम को जीत दिलाने का कौशल है।"

    बता दें कि लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 107 रनों की अटूट साझेदारी की और आरसीबी को जीत दिलाई। इस जीत के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में टॉप-2 में जगह बना ली है।