Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB ने लिखा नया इतिहास, IPL के 18 सालों में आजतक कोई टीम नहीं कर सकी ये कमाल

    Updated: Wed, 28 May 2025 11:49 AM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया है। वे पहले ऐसे टीम बन गई हैं जिसने अपने सभी 7 लीग स्टेज मैच दूसरे मैदानों पर जीते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 228 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत के साथ RCB ने यह उपलब्धि हासिल की। इस जीत से RCB पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।

    Hero Image
    कोहली की RCB ने IPL में रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। IPL 2025 सीजन में RCB पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने दूसरे मैदानों पर खेले गए सभी 7 लीग स्टेज मैच जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कारनामा IPL के 18 साल के इतिहास में आज से पहले किसी भी टीम ने नहीं किया। अब आरसीबी की टीम ने लखनऊ को हराकर इतिहास रच डाला है। लखनऊ पर मिली जीत के बाद आरसीबी की टीम ने काफी रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स बनाए।

    RCB ने IPL में रचा इतिहास

    लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 228 रन का पीछा करते हुए 6 विकेट से मिली जीत के साथ आरसीबी (RCB) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस जीत के साथ वे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर भी आ गए हैं और अब वे क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेंगे।

    आरसीबी की टीम आईपीएल के इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने अपने 7 लीग स्टेज मैच घर से बाहर जीते।  इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने 2012 सीजन में 8 में से 7 घरेलू मैदान से बाहर मैच जीते थे, लेकिन उन दोनों टीम ने घरेलू मैदान े बाहर 1-1 मैच में हार भी झेली।

    यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: Digvesh Rathi की हरकत देख गुस्से से लाल हुए Virat Kohli… ड्रेसिंग रूम में फेंकने लगे बोतल-VIDEO

    RCB ने कब-कब जीते घरेलू मैदान से बाहर मैच

    • केकेआर बनाम आरसीबी-22 मार्च 2025- 7 विकेट से जीता
    • आरसीबी बनाम सीएसके- 28 मार्च 2025- 50 रन से जीता
    • मुंबई बनाम आरसीबी-7 अप्रैल 2025- 12 रन से जीता
    • राजस्थान बनाम आरीबी- 13 अप्रैल 2025- 9विकेट से जीता
    • पंजाब बनाम आरसीबी- 20 अप्रैल 2025- 7 विकेट से जीता
    • दिल्ली बनाम आरसीबी-27 अप्रैल 2025- 6 विकेट से जीता
    • आरसीबी बनाम लखनऊ-27 मई 2025- 6 विकेट से जीता

    RCB की टीम ने ये रिकॉर्ड भी बनाया 

    लखनऊ पर मिली जीत न केवल आरसीबी की अपनी सबसे बड़ी सफल चेज थी, बल्कि आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी सफल चेज भी रही। इस जीत के साथ आरसीबी ने अंक तालिका में 19 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

    अंक पंजाब किंग्स के बराबर ही रहा, लेकिन पंजाब किंग्स बेहतर नेट रन रेट (0.372) के कारण पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि आरसीबी का नेट रन रेट 0.301 रहा। यह 2016 के बाद आरसीबी का लीग स्टेज में सबसे अच्छा प्रदर्शन है, जब वे आखिरी बार शीर्ष दो में रहे।